Government Job: DSSSB में TGT, PGT सहित 1800 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ( Delhi Subordinate Services Selection Board, DSSSB) की ओर से टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इसके तहत कुल, 1841 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 17 अगस्त, 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2023 है।
रिक्तियों का विवरण –
टीजीटी स्पेशल 581 पद
पीजीटी 47 पद
संगीत शिक्षक 182 पद
गैर शिक्षण 1025 पद
टीजीटी कंप्यूटर साइंस 06 पद
आवेदन शुल्क –
अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीएच/ईएक्सएम/महिला आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करें।
शैक्षणिक योग्यता –
टीजीटी (स्पेशल एजुकेशन टीचर) के लिए उम्मीदवार का बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बी.पी.एड.) या इसके समकक्ष के साथ स्नातक होना जरूरी है।
टीजीटी के लिए संबंधित विषय में न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री। बी.एड डिग्री और आवेदक के पास सीटीईटी परीक्षा (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण होनी चाहिए।
पीजीटी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री। प्रशिक्षण/शिक्षा में डिग्री/डिप्लोमा होना जरूरी है।
संगीत टीचर के लिए बीए म्यूजित या 12वीं के बाद संगीत विशारद परीक्षा,संगीत रत्न डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले एक बार विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़नी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन –
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं।
डीएसएसएसबी विभिन्न पदों पर अपनी योग्यता के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करें।
ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
आवेदन के दौरान सभी आवेदकों को अपना आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन पत्र पूरा भरने पर भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अपने पास रख लें।