सरकारी नौकरी: मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए सुनहरा मौका , 7276 पदों पर होगी भर्ती
नई दिल्ली। Medical Officer Vacancy सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे प्रतिभागियों के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, ओडिशा लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर नॉटिफिकेशन जारी किया है। जारी नॉटिफिशन के अनुसार, कुल 7276 पदों पर आवेदन मांगी गई है। जिसकी आवेदन की प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरु होने वाली है। उम्मीदवार इन पदों पर इनके आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in. पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
19 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन
DSSSB Medical Officer Vacancy ओपीएससी के मेडिकल ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 19 सितंबर 2023 है, जबकि फीस भरने की अंतिम तारीख 18 सितंबर 2023 रखी गई है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 7276 पद पर भर्ती होगी।
प्राथमिक योग्यताएं
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस या इसके समकक्ष डिग्री हो। आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए आयु सीमा 21 से 38 साल तय की गई है।
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। परीक्षा का आयोजन भुवनेश्वर में किया जाएगा।
कितनी मिलेगी सैलरी
कैंडिडेट्स को महीने के 56100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
इस वेबसाइट पर करें संपर्क
अन्य किसी भी बारे में डिटेल में जानकारी पाने या आवेदन करने के लिए ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको सभी डिटेल मिल जाएंगे। ऐसा करने के लिए ओडिशा लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – opsc.gov.in.।