Sun. Sep 14th, 2025

‘लोकतंत्र का गला घोंट रही सरकार’ 141 सांसदों के निलंबन पर भड़की सोनिया गांधी

Sonia Gandhi on suspension of 141 mp: विपक्ष के 141 सांसदों के निलंबन पर सोनिया गांधी ने कहा कि इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है।

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हंगामा करने और सदन में बैन होने के बावजूद पोस्टर लाने पर विपक्ष के 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। वहीं अब सांसदों के निलंबन पर पर कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। सीपीपी की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ, इससे पहले कभी भी इतने सारे विपक्षी सांसदों को सदन से निलंबित नहीं किया गया।

“भाजपा” के अहंकार का बखान करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं- सोनिया
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने कहा, “इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है। इससे पहले कभी भी इतने सारे विपक्षी सांसदों को सदन से निलंबित नहीं किया गया था वो भी उचित और वैध मांग के लिए। 13 दिसंबर को हुई असाधारण घटना पर विपक्ष के सदस्यों ने लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग की थी। इस अनुरोध का जिस अहंकार के साथ व्यवहार किया गया उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।”

संसद में जो हुआ वो अक्ष्मय
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि 13 दिसंबर को हुई घटनाएं “अक्षम्य हैं और उसे उचित नहीं ठहराया जा सकता। “प्रधानमंत्री को घटना पर अपने विचार व्यक्त करने और राष्ट्र को संबोधित करने में चार दिन लगा दिए, और वो भी उन्होंने ऐसा संसद के बाहर किया। ऐसा करके, उन्होंने सदन की गरिमा के प्रति अपनी उपेक्षा और सदन के प्रति अपनी उपेक्षा का स्पष्ट संकेत दिया। मैं देश के लोगों पर यह कल्पना छोड़ती हूं कि अगर भाजपा आज विपक्ष में होती तो इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया देती।

पंडित नेहरू को बदनाम करने की कोशिश’
जम्मू-कश्मीर के विधेयकों और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “इस सत्र में जम्मू-कश्मीर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए। जवाहर लाल नेहरू जैसे महान देशभक्तों को बदनाम करने की कोशिश की गई। इतिहास और ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इन प्रयासों में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री खुद मोर्चा संभाल रहे हैं लेकिन हम न डरेंगे और न ही झुकेंगे। हम सच बोलने पर कायम रहेंगे।

About The Author