Chhattisgarh News : सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, लगातार 3 दिन की छुट्टी मिलेगी
![Chhattisgarh News :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/03/a9e48d7a-008d-49a7-8be2-851855b5379a-1024x576.jpg)
Chhattisgarh News :
Chhattisgarh News : आज 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के चलते राज्य और केंद्र सरकार के सभी सरकारी दफ्तरों, संस्थानों और शैक्षणिक कार्यालयों में छुट्टी रही।
Chhattisgarh News : महाशिवरात्रि पर्व होने की वजह से आज 8 मार्च को राज्य-केंद्र सरकार के तमाम शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं, शिक्षण कार्यालयों में अवकाश रहा। पर राज्य केंद्र में कर्मियों को 3 दिन का अवकाश मिल रहा है।
महाशिवरात्रि 8 मार्च दूसरा शनिवार 9 मार्च को है। राज्य सरकार के कार्यालयों में अवकाश रहेगा। पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने 6 माह पूर्व निर्णय लिया था कि हर शनिवार शासकीय दफ्तर में छुट्टी रहेगी। किंतु कर्मियों को सोमवार से शुक्रवार के मध्य कार्य दिवसों में सुबह 9:30 से शाम 5:00 बजे तक रहना होगा। जबकि केंद्र सरकार पहले से ही प्रत्येक शनिवार अपने कर्मियों को अवकाश देती रही है।
10 मार्च रविवार है। यानी साप्ताहिक अवकाश इस दिन भी समस्त शासकीय कार्यालयों में छुट्टी रहेगी। इस तरह लगातार 3 दिन छुट्टी मिलने से कर्मी खुश हैं। वे या तो घूमने-फिरने पर्यटन स्थल महाशिवरात्रि मनाने दूर-दराज के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों या पिकनिक मनाने निकल पड़े हैं। शादी-विवाह का सीजन चल रहा है। कुछ कर्मी नाते-रिश्तेदारी में चले गए है, तो कुछ शादी कार्यक्रम में शामिल होने। हालांकि 10वीं 12वीं या कॉलेज में जिनके बच्चे पढ़ रहें हैं, जिनकी वार्षिक परीक्षा चल रही है उनके अभिभावक को रुकना पड़ा है।पर जहां बच्चे संयुक्त परिवार में रहते हैं वहां के कुछ पालक बच्चों को अन्य परिजनों की देखरेख में छोड़ रिश्तेदारी में चले गए हैं। चर्चा, है कि कुछ ही दिनों में चुनाव आचार संहिता लग जाएगी। जिसके बाद आपात स्थिति को छोड़ सामान्य अवकाश नहीं मिलेगा। मुख्यालय तक छोड़ने की अनुमति विशेष स्थितियों में मिलेगी। लिहाजा तमाम सरकारी कर्मी आचार संहिता पूर्व छुट्टी का उपयोग जमकर कर लेना चाह रहे हैं। होली से पूर्व आचार संहिता लग जाएगी। तब महज एक दिन रंग-गुलाल पर अवकाश मिलेगा।