Chhattisgarh News : सरकारी कर्मियों की बल्ले-बल्ले एक दिनी सीएल पर 5 दिनी छुट्टी

Chhattisgarh News :
Chhattisgarh News : 28 सितंबर, 2 अक्टूबर गांधी, शास्त्री जयंती पर शासकीय कर्मचारी को 5 दिनी अवकाश
Chhattisgarh News : रायपुर। गुजरता एवं आने वाला नया हफ्ता सरकारी Chhattisgarh News कर्मियों, अधिकारियों के लिए इकट्ठी छुट्टियां वाला होगा। मात्र एक दिनी सीएल पर उन्हें 5 दिनी अवकाश मिल रहा है। दूर-दराज के रहने वाले कर्मी मौके का फायदा उठा हेड क्वार्टर छोड़ चुके हैं।
शासकीय कर्मी,अधिकारी 5 दिनी अवकाश पर
ईद मिलादुन्नबी पर 28 सितंबर (यानी आज) को अवकाश है। कल 29 सितंबर शुक्रवार एक दिनी कार्य दिवस है। 30 सितंबर शनिवार है, प्रत्येक शनिवार शासन ने बिना मांगे, मुफ्त छुट्टी दे रखी है। 1अक्टूबर रविवार को साप्ताहिक अवकाश है। जबकि 2 अक्टूबर गांधी, शास्त्री जयंती पर अवकाश रहेगा यानी शुक्रवार 29 सितंबर को एक सीएल आकस्मिक अवकाश का आवेदन लगा शासकीय कर्मी, अधिकारी 5 दिन छुट्टी मार सकते हैं।
छुट्टियों पर शासकीय कर्मियों,अधिकारियों की गिद्ध दृष्टि रहती है। साथ ही बीच में एक-दो दिन कार्यदिवस होने का बखूबी ध्यान रखती हैं। वे समय रहते आकस्मिक अवकाश (सीएल ) हेतु आवेदन लगा देते हैं। कुछ सुदूर रहवासी तो साथी कर्मी को आवेदन पत्र थमा, गंतव्य निकल जाते हैं। ऐसे लोग शाम-रात तक (अवकाश पूर्व) घर भी पहुंच जाते हैं ताकि पहले ही दिन से अवकाश का लाभ उठा सके। इस बार भी कर्मी,अधिकारी नही चुके। वे बुधवार शाम-रात गंतव्य के लिए जो साधन मिला उससे निकल लिए। वे 5 दिन अवकाश मना अब सीधे 3 अक्टूबर को ज्वाइन करेंगे। हाल ही में पिछले माह भी उन्हें कुछ ऐसा ही मौका मिला था।
(लेखक डॉ विजय )