Sun. Sep 14th, 2025

गूगल ने बैन किए 43 एंड्रॉइड ऐप्स, जानिए क्या हैं वजह

Google ने अपने प्ले स्टोर से 43 एंड्रॉइड ऐप्स को हटा दिया है। अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको भी फोन से इन ऐप्स को हटा देना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इन एप्स को कुल 2.5 मिलियन बार डाउनलोड किया गया था। इन एप्स पर गूगल प्ले डेवलपर पॉलिसी के उल्लंघन का भी आरोप है। ये एप्स फोन की स्क्रीन बंद होने के बाद भी विज्ञापन दिखा रहे थे।

McAfee ने अपनी रिपोर्ट में इन एप्स के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्क्रीन बंद फोन पर विज्ञापन दिखाने से बैटरी तेजी से खत्म होती है और यूजर्स को भी परेशानी होती है। इसके अलावा डाटा लीक का भी खतरा रहता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन एप्स की मदद से यूजर के फोन को दूर बैठे भी कंट्रोल किया जा सकता था। ये एप्स लोगों के मैसेज पढ़ने और स्टोरेज को देखने में भी सक्षम थे। ये एप्स यूजर्स से दूसरे एप्स से पहले नोटिफिकेशन दिखाने के लिए भी रिक्वेस्ट करते थे। इन एप्स का इस्तेमाल बैंकिंग फ्रॉड के लिए हो सकता है।

हटाए गए ये ऐप्स –

जिन ऐप्स को गूगल ने हटाया है, उसमें टीवी/डीएमबी प्लेयर, म्यूजिक डाउनलोडर और समाचार और कैलेंडर जैसे ऐप्स शामिल हैं। यह सभी मीडिया स्ट्रीमिंग ऐप्स हैं, जो यूजर्स को टारगेटेड विज्ञापन दिखाते थे। इन एप्स पर फ्रॉड गतिविधियों में भी शामिल होने का आरोप है।

ऐसे करें बचाव –

यदि आपको लगता है कि आपके फोन की स्क्रीन किसी खास एप की वजह से बार-बार ऑन हो रही है तो सेटिंग चेक करें। संभव हो तो उस एप को डिलीट करें। इसके अलावा बैकग्राउंड एप रिफ्रेश को भी बंद करें। इसका फायदा यह होगा कि स्क्रीन बंद होने के बाद कोई एप बैकग्राउंड में रन नहीं करेगा और आपके फोन की बैटरी लाइफ भी बेहतर होगी। इसके अलावा किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले प्ले-स्टोर पर उसका रिव्यू जरूर देखें।

About The Author