त्यौहार सीजन पर कपड़ा, ज्वैलर्स एसेसरीज, ऑटोमोबाइल बाजार में तेजी

रक्षाबंधन पर माल पहुंचा
रायपुर। रक्षाबंधन करीब है, जिसे देखते हुए उपहार हेतु व्यापारी बंधुओं ने थोक में माल मंगा लिया है। चिल्हर व्यापारी भी माल उठाने लगे हैं। तो वही सजग ग्राहक फुर्सत में खरीदारी करने प्लान कर रहें हैं।
इस बार राखी पर्व पर कपड़ा, ज्वेलर्स, एसेसरीज बाजार में बूम की स्थिति रहेगी। इस प्रत्याशा में व्यापारी बंधुओं ने माल मंगा लिया है। साड़ी, सलवार कुर्ता, जींस, टॉप, घाघरा-चुनरी आदि हर रेंज पर उपलब्ध है। उधर ज्वेलर्स ने बाकायदा सोने-चांदी के पायल, कान की बाली, कंगन, चूड़ी, गले का हार,अंगूठी आदि तैयार कर ली हैं।
एसेसरीज वालों ने घड़ी, रिस्ट बैंड, हेयर बैंड, पर्स, की रिंग, मोबाइल, कैमरा आदि। ऑटोमोबाइल वालों ने दुपहिया वाहन मंगा लिया हैं।
कई गिफ्ट कार्नर, कपड़ा व्यापारी, ज्वेलर्स वाले आफर दे रहें हैं, एडवांस बुकिंग पर छूट भी है। चर्चा है कि शासकीय कर्मचारियों का वेतन बढ़ा है। बाजार में आर्थिक व्यवस्था अच्छी है। इसलिए इस बार पूर्व की अपेक्षा बाजार बूम रहेगा।
उधर रिर्टन गिफ्ट के लिए बहनें- भाइयों के लिए कपड़े, कुर्ता पजामा,जींस, टीशर्ट, कड़े, मोबाइल, पर्स, बेल्ट, गले की रिंग, घड़ी आदि हेतु आर्डर कर रही हैं। बाजार सूत्रों के अनुसार छोटे-बड़े मंझोले शहरों में माल पहुंच चुका है।अगले हफ्ते से ग्राहकी बढ़ेगी।