भारतीयों के लिए अच्छी खबर, लॉस एंजिल्स में खुला सेंटरपासपोर्ट-वीजा से जुड़े होंगे काम
अमेरिका में बसे भारतीयों के लिए लॉस एंजिल्स से एक राहत भरी खबर आई है. पासपोर्ट, वीजा और ओसीआई जैसी अहम सेवाओं को लेकर अब बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इस पहल से अमेरिका में रह रहे भारतीयों का काम आसान होने वाला है. पूरी जानकारी जानने के लिए पढ़ें आगे
अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है. अब पासपोर्ट, वीजा, ओसीआई समेत कई कांसुलर सेवाओं के लिए लंबी दूरी तय करने या ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी. लॉस एंजिल्स में भारतीय वाणिज्य दूतावास (CGI Los Angeles) ने एक नया इंडियन कांसुलर एप्लीकेशन सेंटर (ICAC) खोलने की घोषणा की है, जो 15 दिसंबर 2025 से काम करना शुरू करेगा.
कहां और कब से शुरू होगी सेवा?
नया इंडियन कांसुलर एप्लीकेशन सेंटर लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन इलाके में, 800 S Figueroa Street, Suite 1210, Los Angeles, CA 90017 पते पर खोला गया है. सेंटर हफ्ते में सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 बजे तक काम करेगा.
खास बात ये है कि आवेदकों की सुविधा को देखते हुए शनिवार को भी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे कामकाजी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
कौन-कौन सी सेवाएं मिलेंगी
इस नए सेंटर में भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए लगभग सभी जरूरी कांसुलर सेवाएं उपलब्ध होंगी. इन सेवाओं के लिए लोगों को अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इनमें शामिल हैं:
- भारतीय पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं
- वीजा आवेदन
- ओसीआई (OCI) कार्ड
- भारतीय नागरिकता त्याग (Renunciation of Indian Citizenship)
- ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम (GEP)
- दस्तावेज़ों का अटेस्टेशन और अन्य विविध सेवाएं
भारतीय समुदाय को बड़ी राहत
CGI लॉस एंजिल्स ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह सेंटर भारतीय डायस्पोरा की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खोला गया है. इससे न केवल प्रक्रिया आसान होगी, बल्कि समय की भी बचत होगी. लॉस एंजिल्स और आसपास के राज्यों में रहने वाले भारतीयों के लिए यह सेंटर एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन की तरह काम करेगा. कुल मिलाकर, यह कदम अमेरिका में बसे भारतीयों के लिए एक बड़ी सुविधा और सरकार की ओर से सकारात्मक पहल माना जा रहा है.

