Mon. Sep 15th, 2025

बाइक लवर के लिए खुशखबरी, अगस्त में लॉन्च होंगी तीन शानदार बाइक्स

बाइक निर्माता कंपनीयों की ओर से अगस्त में तीन नई बाइक्स को बाजार में उतारने की तैयारी हो रही है। इस फेहरिस्त में रॉयल एनफील्ड से लेकर हीरो मोटोकॉर्प और होंडा जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। ग्राहकों को इस लॉन्च के दौरान 160 सीसी से लेकर 350 सीसी इंजन क्षमता वाले बाइक्स के बीच अपनी मनपसंद सवारी चुनने का मौका मिलेगा। तो आइये जानते हैं आने वाली उन मोटरसाइकिलों के बारे में –

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 –


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड भी अगस्त महीने में नई बाइक को लाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से नई जनरेशन बुलेट 350 को लॉन्च किया जाएगा। इसे 30 अगस्त को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। हंटर 350 के साथ ही यह बाइक भी कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली सस्ती बाइक्स में से एक होगी।

होंडा एसपी 160 –


होंडा मोटरसाइकिल की ओर से भी अगस्त महीने में नई बाइक को लाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा की ओर से एसपी 160 को अगस्त महीने में लॉन्च किया जाएगा। डिजाइन के मामले में यह एसपी 125 की तरह होगी, लेकिन इसमें यूनिकॉर्न जैसा इंजन दिया जा सकता है। जिससे बाइक को 13 बीएचपी की ताकत मिलेगी। इसकी कीमत भी यूनिकॉर्न की कीमत के आस-पास रह सकती है।

हीरो करिज्मा –


हीरो मोटोकॉर्प की ओर से करिज्मा एक्सएमआर को जल्द लाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस बाइक को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसे 29 अगस्त को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इस बाइक में 210 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है जिससे 25 बीएचपी और 30 न्यूटन मीटर टॉर्क मिलेगा। साथ ही छह स्पीड गियरबॉक्स भी इसमें दिया जा सकता है।

About The Author