स्कूलों में गाइड, प्रतियोगिता परीक्षाओं में गाइड-बुक दोनों की अच्छी डिमांड – परवेज
रायपुर। राजधानी समेत समूचे प्रदेश में नये शिक्षा सत्र के तहत पढ़ाई-लिखाई शैक्षणिक संस्थाओं में शुरू हो गई है। स्कूलों में 10वीं हाई स्कूल तक पाठ्य पुस्तक निगम निशुल्क किताबें देता है। तो वही महाविद्यालयों में टेस्ट बुकें विद्यार्थी खरीदते हैं। पर बच्चों में गाइड, परीक्षा बोध, निकिता, नवनीत, प्रबोध युगबोध की गाइड की अच्छी डिमांड है। प्रतियोगिता परीक्षाओं संबंधी बुक एवं गाइड की भी अच्छी डिमांड है।
स्कूलों- कालेजों में विद्यार्थियों के मध्य उपरोक्त तमाम गाइडों की डिमांड ज्यादा है। अपेक्षाकृत टेस्ट बुक, गोल बाजार स्थित प्रदेश की सर्वाधिक पुरानी किताब दुकान कमसुद्दीन एंड संस के संचालक-गोल बाजार (व्यवसायी) संघ महासचिव हाजी परवेज शकीलुद्दीन का कहना है कि उनके यहां स्कूलों की 11-12 वीं कक्षाओं एवं महाविद्यालयीन, विश्वविद्यालयीन कोर्स संबंधी टेस्ट बुकें उपलब्ध है। विभिन्न नामचीन (प्रसिद्ध) लेखकों की किताबें 20 प्रतिशत छूट के साथ मौजूद हैं। हाजी परवेज कहते हैं कि टेस्ट बुक पढ़ने में नॉलेज बढ़ता है, विद्यार्थी विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं। हालांकि डिमांड नवनीत, प्रबोध,युगबोध, निकिता, अजय माला, गाइड की ज्यादा है। जिस पर10 से 15 प्रतिशत तक छूट दे रहें हैं। उनके यहां प्रदेश भर से विद्यार्थी पालक एवं चिल्हर विक्रेता व्यापारी टेस्ट बुकें एवं विभिन्न गाइड थोक में ले जाते हैं। जिस पर अलग-अलग छूट देते हैं।
बकौल हाजी परवेज प्रदेश के अंदर होने वाली तमाम प्रतिस्पर्धी, प्रतियोगिता परीक्षा संबंधी पुस्तक, गाइड की अच्छी डिमांड है प्रतिभागी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए बुक एवं गाइड डिमांड करते हैं। जिन्हें पूरा वे करते हुए विशेष छूट देते हैं। राज्य लोक सेवा आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, व्यापम परीक्षाओं के लिए संबंधित किताबें गाइड बड़े पैमाने पर उपलब्ध है। उनका कहना है की कोचिंग करने वाले एवं घर पर रहकर तैयारी करने वाले दोनों प्रकार के प्रतिभागी डिमांड करते हैं। उनका आगे कहना है कि शिक्षकों को चाहिए कि वे विद्यार्थियों को पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित करें। यदि बचपने में (स्कूलों) में आदत डाली जाएगी तो बच्चों का नॉलेज बढ़ेगा।
(लेखक डॉ. विजय)