भारतीय कारों की क्रैश टेस्टिंग पर Global NCAP ने लगाया रोक, अब Bharat NCAP करेगा वाहनों का परीक्षण

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) को लॉन्च किया है। जिससे Global NCAP ने भारतीय कारों की क्रैश टेस्टिंग पर रोक लगा दी है। इस विश्वस्तरीय एजेंसी ने दिसंबर 2023 से अपने “सेफर कार्स फॉर इंडिया” कैंपेन को बंद करने का फैसला किया है। जिसके द्वारा एजेंसी भारत की कारों का टेस्टिंग करता था। साथ ही कारों की परफॉर्मन्स के आधार पर 0 से 5 के बीच स्टार रेटिंग देता था।
बता दे की केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने Bharat NCAP को लांच किया है। यह भारत का अपना क्रैश टेस्ट एजेंसी है। जिसके द्वारा भारतीय गाडियो की टेस्टिंग की जाएगी और उन्हें प्रोफेरमैन्स के आधार पर रेटिंग दिया जाएगा। अब भारत में बनने वाली कारों को क्रैश टेस्ट के लिए कंपनियों को अपने कार के नमूनों को विदेश भेजने की जरूरत नहीं होगी।
भारत को आर्थिक रूप से इसका बड़ा लाभ देखने को मिलेगा। जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा “भारत में किए जाने वाले कार क्रैश टेस्ट की लागत अंतरराष्ट्रीय बाजार की तुलना में केवल एक-चौथाई होगी। विदेश में क्रैश टेस्ट की लागत 2.5 करोड़ रुपये है और भारत एनसीएपी के तहत इसे महज 60 लाख रुपये में किया जाएगा”।
जानिए NCAP क्या होता है?
NCAP मतबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम होता है। जिसके तहत एजेंसी कारों को क्रैश कर के उसकी मजबूती का अंदाजा लगाती है। साथ ही एजेंसी कारों के परफॉरमेंस के आधार पर स्टार रेटिंग प्रदान करती है। इसकी शुरुआत 1978 में अमेरिका में कार क्रैश के प्रति ग्राहकों को जागरूक करने के लिए किया गया था। साथ ही कई सारे देशो ने भी USA (NCAP) के मॉडल के आधार पर क्रैश टेस्ट प्रोग्राम शुरू किया है। जो आज ऑस्ट्रेलियन एनसीएपी, यूरो एनसीएपी, जापान एनसीएपी, आसियान एनसीएपी, चीन एनसीएपी, कोरियाई एनसीएपी और लैटिन एनसीएपी के नाम से जाने जाते हैं।
अब भारत ने भी न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम लॉन्च कर दिया गया है। जिसे अक्टूबर 2023 से लागू किया जाएगा। रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने देश में कारों का क्रेश टेस्ट करने और उन्हें सेफ्टी रेटिंग देने के लिए पैरामीटर तय कर लिए हैं। जब ये प्रोग्राम लागू हो जाएगा तो वाहन निर्माता अपने वाहनों को परीक्षण के आधार पर सेफ्टी रेटिंग देंगे। जिसे ग्राहकों को वाहन चुनने में आसानी होगी। इसके लिए नया लोगो और स्टीकर भी जारी किया गया है। जो कि अब भारतीय कार्स पर देखने को मिलेगा। Bharat NCAP क्रैश टेस्ट के लिए अब तक 30 कारों के क्रैश टेस्ट की रिक्वेस्ट भी मिल चुकी है।