Sun. Jul 6th, 2025

Raipur News : नर्सिंग अधिकारी का शव तेलीबांधा तालाब में मिला, मूलतः दीक्षा देहरादून निवासी

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : चर्चा है कि दीक्षा किसी बीमारी से पीड़ित थी। जिसके चलते शायद उन्होंने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया है

Raipur News : तेलीबांधा पुलिस ने रविवार सुबह तेलीबांधा तालाब से Raipur News युवती की तैरती शव बरामद किया। जिसकी पहचान एम्स नर्सिंग ऑफिसर के तौर पर हुई हैं। पुलिस ने शुरुआत में आत्महत्या का मामला माना है।

बताया जा रहा है कि तेलीबांधा तालाब तट के पाथ वे पर रविवार सुबह भ्रमण को निकले लोगों ने युवती का शव तैरते पाया जिस पर स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाला। जिस पर चोट के किसी तरह के निशान नजर नहीं आए हैं। शव पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया है। प्रथम दृष्टि में फिलहाल आत्महत्या का मामला पुलिस मान रही है। पीएम रिपोर्ट बाद साफ हो पाएगा कि मौत कैसे हुई।

मृतक युवती की पहचान दीक्षा चौहान के तौर पर हुई है। जो एम्स, रायपुर में बतौर नर्सिंग अधिकारी कार्यरत थी। वह मूलतः देहरादून (उत्तराखंड) की निवासी है। चर्चा है की दीक्षा किसी बीमारी से त्रस्त थी। जिसके चलते शायद उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया है। उसके घर वालों को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल युवती टाटीबंध में निवासरत थी। टाटीबंध पुलिस ने अपराध पंजीबद्व कर लिया है। जांच जारी है।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author