Sat. Jul 5th, 2025

Raipur News : राह चलती युवती से मोबाइल चोरी करने वाले 3 आरोपी फरार

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : रश्मि फार्म, वृंदावन कालोनी रायपुरा में 19 दिसंबर को Raipur News एक युवती लूट का शिकार हो गई।

डीडी नगर पुलिस ने बताया है कि शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब डिपरापारा रायपुरा निवासी पार्वती सेन (19) सायकिल से पुरानी बस्ती जा रही थी। रास्ते में वृंदावन कालोनी स्थित रश्मि फार्म के पास तीन अज्ञात युवकों ने जो मोटर सायकल में सवार थे। उसकी सायकल को पैर टिकाकर रोका। फिर मोबाइल और पैसे मांगे। मना करने पर एक ने चाकू निकाला ओर उसे दिखाकर उसका मोबाइल जेब से निकाल लिया। दो आरोपी मास्क लगाए थे। तीनों रायपुरा साइड ही भागे हैं। डीडी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं।

(लेखक डा. विजय)

About The Author