Mon. Dec 29th, 2025

Ghaziabad Fire News : सोसायटी में लगी भीषण आग, चपेट में आये आसपास के कई मकान

Ghaziabad Fire News

Ghaziabad Fire News : गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में एक सोसायटी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास के कई मकानों को चपेट में ले लिया।

Ghaziabad Fire News : इंदिरापुरम : दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई। जहां गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम स्थित अहिंसा खंड 2 की अरिहंत हार्मनी सोसायटी में शनिवार दिन में भीषण आग लग गई। यहां देखते ही देखते आग ने 6 मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा रहा है। मौके पर गाजियाबाद थाना इंदिरापुरम एसएचओ समेत पूरी टीम के साथ बचाव कार्य में जुटी हुई है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी राहुल पाल मौके पर पहुंचकर आग का निरीक्षण कर रहे हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

बताया जाता है कि आग के चलते लाखों का नुकसान हुआ है। आग इतनी तेज थी कि छह फ्लैटों तक पहुंच गई, जिसके चलते लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गाजियाबाद के वैशाली फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा करीब चार गाड़ियों के साथ आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। आग टावर में लगे ट्रांसफार्मर में लगी थी। जिस कारण फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने टावर पर आग फैलने से रोका। हालांकि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आग के बीच में कई धमाके भी हुए।

About The Author