PM मोदी को घाना का सर्वोच्च सम्मान, बोले-दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ काम करेंगे

PM Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं। PM मोदी बुधवार को घाना पहुंचे। घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने PM मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया।
PM Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं। PM मोदी बुधवार को घाना पहुंचे। अकरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर PM मोदी का भव्य स्वागत हुआ। 21 तोपों की सलामी दी गई। घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने PM मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया। पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति, घाना सरकार और वहां के लोगों का आभार जताया। इसके बाद दोनों देशों ने 4 अलग-अलग समझौते (MoU) पर साइन किए। गुरुवार (3 जुलाई) को PM मोदी संसद के जॉइंट सेशन को संबोधित करेंगे। इसके बाद त्रिनिदाद के लिए रवाना होंगे।
मैं घाना के लोगों और सरकार को धन्यवाद देता हूं
PM मोदी ने ‘X’ पर लिखा-मैं घाना के लोगों और सरकार को मुझे ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह सम्मान हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, उनकी आकांक्षाओं, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और भारत और घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित है।
भारत और घाना आतंकवाद के खिलाफ एकजुट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-भारत और घाना आतंकवाद को मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं। इस खतरे के खिलाफ मिलकर कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मौजूदा समय युद्ध का नहीं, बल्कि बातचीत और कूटनीति के माध्यम से समस्याओं को सुलझाने का है। दोनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र में सुधारों को लेकर अपनी समान सोच का भी उल्लेख किया। पीएम मोदी ने बताया कि भारत और घाना के बीच द्विपक्षीय व्यापार 25 हजार करोड़ रुपए से अधिक तक पहुंच चुका है और अगले पांच वर्षों में इसे दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। PM मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा को भारत की यात्रा का आमंत्रण भी दिया।
संसद के जॉइंट सेशन को करेंगे संबोधित
PM मोदी की घाना यात्रा का गुरुवार को दूसरा दिन है। संसद के जॉइंट सेशन को संबोधित करेंगे। इसके बाद इसके बाद त्रिनिदाद के लिए रवाना होंगे। त्रिनिदाद और टोबैगो में 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है। पीएम मोदी यहां राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और पीएम कमला परसाद-बिसेसर से मुलाकात करेंगे। साथ ही डिजिटल, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक संबंधों को मजबूती देने पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी त्रिनिदाद की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित कर सकते हैं।
4-5 जुलाई: अर्जेंटीना यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी की अर्जेंटीना यात्रा राष्ट्रपति जेवियर माइली के आमंत्रण पर हो रही है। इस दौरान कृषि, खनिज, ऊर्जा, रक्षा और व्यापार पर द्विपक्षीय बातचीत होगी। दोनों देशों के बीच निवेश और तकनीकी सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर रहेगा।
5-8 जुलाई: ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन
पीएम मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। ब्राजील की यह उनकी चौथी यात्रा है। ब्रिक्स के माध्यम से ग्लोबल साउथ के नेतृत्व को मजबूती देने पर चर्चा होगी।
नामीबिया की राजकीय यात्रा
यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली नामीबिया यात्रा है। इस दौरान वे राष्ट्रपति नेटुम्बो नांदी नदैतवा से मुलाकात कर भारत-नामीबिया संबंधों की ऐतिहासिक गहराई को पुनर्स्थापित करने पर जोर देंगे। पीएम मोदी नामीबिया में संसद को संबोधित कर सकते हैं। साथ ही डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि देंगे।