बैजबाल शैली को लेकर कुंबले ने इंग्लैंड को दी सलाह

IND vs ENG 2024 :
भारत से पहला टेस्ट जीतने के बाद लगातार तीन टेस्ट हारकर सीरीज गंवाने वाली इंग्लैंड की टीम की चहुंओर आलोचना हो रही है।
IND vs ENG 2024 : भारत से पहला टेस्ट जीतने के बाद लगातार तीन टेस्ट हारकर सीरीज गंवाने वाली इंग्लैंड की टीम की चहुंओर आलोचना हो रही है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेकर ने तो यहां तक कह दिया है कि इंग्लैंड की टीम में निरंतरता का अभाव है। इसी वजह से उसे सीरीज में हार मिली।
जेफ्री बॉयकॉट ने इंग्लैंड टीम को दी सलाह-
इंग्लैंड के एक जमाने के विकेट के दीवार कहे जाने वाले मशहूर ओपनर बल्लेबाज पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने इंग्लैंड की टीम को नसीहत देते हुए उसकी बैजबॉल रणनीति पर सवाल उठाए हैं। बॉयकॉट ने कहा कि इंग्लैंड बैजबाल शैली के चलते दो मौके पर फेल हो गया। पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां सीरीज ड्रा रही थी। दूसरी बार भारत के खिलाफ जहां उसे सीरीज में तब करारी हार झेलनी पड़ी जबकि उसने पहला टेस्ट जीत लिया था।
बॉयकॉट ने कहा बैजबाल ने कुछ समय के लिए टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाया इसका श्रेय इंग्लैंड को देना चाहिए मुझे भी यह बहुत पसंद है पर टीम को जीतते देखना ज्यादा पसंद है।
अनिल कुंबले ने बैजबाल शैली पर इंग्लैंड को दी सलाह
उधर भारत के विश्व प्रसिद्ध गेंदबाज पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने कहा है कि आप चाहे बैजबाल खेलें या कुछ और लेकिन भारत को उसके घर पर हराना एक कड़ी चुनौती है। इंग्लैंड भी यह जानता था लेकिन इसके बावजूद वो परिस्थितियों के अनुसार नही खेला। उसकी गेंदबाजी भी कमजोर दिखाई दी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर ने कहा भारत में जीत हासिल करने के लिए टीम को लगातार 5 दिन अच्छा प्रदर्शन करना होगा।