Ind vs Aus T-20 match 2023 : एक- दो हजार वाली टिकटें पूरी बिक गई बाहर जिले से हार्ड कॉपी लेने पहुंची दर्शक राज्य क्रिकेट बोर्ड से सीधा सवाल कर रहे ..?

Ind vs Aus T-20 match 2023 :

Ind vs Aus T-20 match 2023 :

Ind vs Aus T-20 match 2023 : हार्ड कॉपी की बिक्री को लेकर आम जनता राज्य क्रिकेट बोर्ड से सवाल करती है.

Ind vs Aus T-20 match 2023 : भारत-ऑस्ट्रेलिया टी- 20 मैच की विद्यार्थियों की टिकटें एवं Ind vs Aus T-20 match 2023 सामान्य जनों की टिकटों की हार्ड कॉपी इनडोर स्टेडियम में मंगलवार से देनी शुरू हुई। तो वही टिकट हार्ड कॉपी लेने बाहर से आने वाले दर्शक सीधा सवाल राज्य क्रिकेट संघ से कर रहे हैं।

विद्यार्थियों के लिए रियायती दर 1000 रुपए वाली निर्धारित सीटें 1300 पहले ही दिन बिक गई हैं। तो वहीं सामान्य दर्शकों के लिए 2000 वाली सस्ती टिकटें भी बिक गई। अब 3500, 4000, एवं 5000 वाली टिकटें बची हैं। बताया जा रहा है कि 2000 वाली सामान्य टिकटें कई लोगों ने 15- 20 से लेकर 40-50 तक की संख्या में थोक में खरीद ली है। लिहाजा आशंका व्यक्त की जा रही हैं कि इस वर्ग की (स्टैंड) टिकटें ऐन मैच के पूर्व ब्लैक की जाएगी। खासकर तब जब ऐसे दर्शक जिनके पास टिकटें नहीं हैं। वे स्टेडियम के आसपास या पार्किंग स्थल के पास टिकट खरीदने दाम देने मंडरायेगे। तब दलाल सक्रिय रहेंगे।

खैर ! इधर इंडोर स्टेडियम रायपुर में ही हार्ड कॉपी वाली टिकटों के लिए बुलाने पर उन लोगों (दर्शकों) ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। जिन्हें बाहर से आना पड़ा है। खासकर अंबिकापुर, रायगढ़, बिलासपुर, कवर्धा, खैरागढ़, नांदगांव, डोंगरगढ़, बेमेतरा,दुर्ग,भिलाई, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, जगदलपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा आदि दर्जनों शहरों के दर्शक नाराज हैं। उनका सीधा- सा सवाल छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ से है कि जब ऑनलाइन टिकटें बेची जा रही है, जिन्हें स्टेडियम में प्रवेश के समय मोबाइल दिखाकर स्क्रीन शॉट कर देखी जांची जा सकती है। तब हार्ड कॉपी लेने बुलाना निरर्थक है। फालतू का पैसा हजार-डेढ़ हजार जाया हो रहा है। रायपुर में 3 दिन पूर्व जबरिया क्यों रुके। और ज्यादा खर्च बढ़ जाएगा। उनका कहनाथा कि हार्ड कॉपी देने या तो बोर्ड अपना आदमी संबंधित जिलों में भेजता जिनका आने-जाने का खर्च टिकट धारियों से मिलाकर लिया जाता या मोबाइल से देख इतिश्री कर ली जाती। दूसरा विद्यार्थियों के लिए तो अत्यंत जरूरी था कि वे स्टेडियम पहुंच कर ही हार्ड टिकट रियायती दर की लें। जो विद्यार्थी बाहर से पहुंचे वे अभिभावकों पर निर्भर है। उनका टिकट से ज्यादा खर्च रायपुर आने जाने में हो हैं। जगदलपुर, अंबिकापुर, रायगढ़, सरगुजा, बीजापुर, कवर्धा, गरियाबंद का टिकट किराया पता कर ले संघ
पदाधिकारी। साथ ही चाय नाश्ता खाना-पानी समय जाया होने का अंदाजा लगा ले। दर्शक पूछ रहे है कि राज्य क्रिकेट संघ ने जिलों, तहसीलों में अपने कार्यकर्ता क्यों नहीं बिठाया ..?

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews