Sat. Apr 26th, 2025

गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस अलर्ट पर

Gautam Gambhir Death threat: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने गंभीर को ईमेल भेजकर कहा-I kill You…। गंभीर की शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Gautam Gambhir Death threat: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने गंभीर को ईमेल भेजकर कहा-I kill You…। गंभीर ने बुधवार (24 अप्रैल) को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि धमकी- ISIS कश्मीर की ओर से दी गई है।

दो बार आया ईमेल
जानकारी के मुताबिक, गौतम गंभीर को मंगलवार (22 अप्रैल ) धमकी भरा ई-मेल आया। धमकी देने वाले ने दो बार गंभीर केा ईमेल भेजा। पहला मेल दोपहर और दूसरा शाम को आया। दोनों मेल में सिर्फ ‘आई किल यू’ I Kill U (You) लिखा था। गंभीर ने बुधवार (23 अप्रैल) को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।  गंभीर ने  गंभीर ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों से उनके परिवार और करीबी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भी आग्रह किया।

साइबर सेल टीम ईमेल को ट्रैक करने की कोश‍िश में जुटी
दिल्ली पुलिस ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। गौतम गंभीर और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है। साइबर सेल की टीम ईमेल को ट्रैक करने की कोश‍िश में जुट गई है। तकनीकी विश्लेषण के जर‍िए मामले की जांच की जा रही है।

गंभीर ने आतंकी हमले की थी निंदा 
जम्मू काश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। हमले में 28 लोगों की मौत हुई थी। गौतम गंभीर ने हमले की निंदा की थी। गंभीर ने ‘X’ पर लिखा था कि मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत हमला करेगा। गंभीर के अलावा सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव सहित कई क्रिकेटरों ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की थी।

About The Author