Thu. Jul 3rd, 2025

Gautam Gambhir : लोकसभा चुनाव से पहले गौतम गंभीर ने लिया बड़ा फैसला, राजनीति छोड़ने का किया ऐलान

Gautam Gambhir : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर से जुडी एक खबर सामने आ रही है जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले राजनीती छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर और टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका अदा करने वाले गौतम गंभीर ने राजनीती छोड़ने का ऐलान कर दिया है। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर अब राजनीति नहीं करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पीएम मोदी और अमित शाह से इस बारे में गुहार लगाई है। दरअसल, गंभीर अब सिर्फ क्रिकेट पर ही फोकस करना चाहते हैं। गौतम ने नड्डा से आग्रह किया है कि वे अब क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं। इसलिए उन्हें राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाए।

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लगायी गुहार
गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा- मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट कमिटमेंट पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद कहा।

गंभीर ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के एक साल बाद यानी 2019 में बीजेपी की तरफ से पूर्वी दिल्ली की सीट से लोकसभा चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल की थी। ऐसे में जब देश में आगामी तीन महीनों में 2024 लोकसभा चुनाव होने है, उससे पहले गंभीर का ये फैसला काफी चौंकाने वाला है।

बता दें कि गंभीर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रैंचाइजी के मेंटॉर के रूप में भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। बतौर कप्तान इसी टीम के लिए खेलते हुए गंभीर ने 2012 और 2014 में फ्रैंचाइजी को खिताब जिताए थे। जबकि इससे पहले पूर्व क्रिकेटर 2022 और 2023 सीजन के लिए नई फ्रैंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे।

About The Author