Wed. Jul 2nd, 2025

Gariyaband News : तेंदुए की खाल की तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार

Leopard Skin Smuggling : छत्तीसगढ़। गरियाबंद, ओड़िसा से तेंदुए की खाल की तस्करी करते हुए उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के एंटी पोचिंग टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तेंदुआ की खाल बरामद हुआ, जिसे न्यायलय में पेश किया गया।

Leopard Skin Smuggling : तेंदुआ की खाल को देखने से प्रथम दृष्टि में यह 6 महीने के अंदर किया गया शिकार नजर आ रहा है। इस संबंध में उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के उपनिदेशक वरुण जैन का कहना है कि दो आरोपी पकड़े गए हैं और चार आरोपी अब भी फरार है। जल्द ही इनको भी हिरासत में लिया जाएगा सभी आरोपी उड़ीसा के हैं।

Leopard Skin Smuggling  : 4 मोटरसाइकिल में सवार थे ओडिसा के तस्कर
दरअसल उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के उपनिदेशक वरुण जैन को सूचना मिली थी कि उड़ीसा के 5-6 व्यक्ति मोटरसाइकिल छत्तीसगढ़ में तेंदुआ की खाल (Leopard Skin Smuggling) बेचने आ रहे थे। इस दृष्टिकोण से उन्होंने राज्य एंटी पोचिंग टीम को सतर्क किया मुखबिर के बताए समय अनुसार 4 मोटरसाइकिल में सवार 5-6 लोग तितल खूंटी गोहरापदर की ओर आ रहे थे जिन्हें रोक गया किंतु यह सभी लोग उल्टा वापस उड़ीसा की ओर भागने लगे।

Leopard Skin Smuggling :  पुलिस ने तत्काल इनका पीछा किया और उड़ीसा के बोडन के पास 2 लोग जो अलग-अलग मोटरसाइकिल में थे उन्हें पकड़ लिया गया। बाकी 4 लोग भागने में सफल हो गए। मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर उनके पास से एक तेंदुआ की ताजा खाल बरामद हुआ है प्रकरण पर पी.ओ.आर. जारी करते हुए दोनों आरोपियों को देवभोग न्यायालय भेज दिया गया है।

About The Author