Sat. Jul 5th, 2025

Gariyaband News: बच्चों के राशन की हेरा फेरी करने के आरोप में नप गए सहायक शिक्षक

CG NEWS: प्रदेश के शासकीय विभागों में भ्रष्टाचार का मामला देखने और सुनने को मिलता रहता है । आज हम ऐसे शिक्षक का कारनामा बताएंगे जो स्कूली बच्चों के हक का राशन गायब कर दिया ।

CG NEWS: प्रदेश के गरियाबंद जिले के में बच्चो के निवाले पर डाका डालने वाला गरीबा प्राथमिक स्कूल का सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। स्कूल से दो किमी दूर एक दुकानदार के घर पर बेचने के नियत से डंप कराया जाता था, जानकारी मिलने पर निरीक्षण पर खुलासा हुआ कि मध्यान्ह भोजन योजना का चावल बेच कर अपने उपयोग में इस्तेमाल करता था शिक्षक।

पहुंच विहीन स्कूलों में जरूरत से ज्यादा मात्रा में कर दिया गया है भंडारण,मामले के खुलासे के बाद अब ऐसे 32 स्कूल जांच के दायरे में। मैनपुर तहसील का गरिबा का प्राथमिक स्कूल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। यहां का सहायक शिक्षक संत डोंगरे पर मध्यान्ह भोजन योजना संचालित करने वाली महिला समूह के फर्जी हस्ताक्षर कर चावल आहरण कर उसे हेरा फेरी करने के आरोप सही पाए जाने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक को छुरा ब्लॉक ऑफिस में अटैच करने का आदेश जारी किया गया है।

।मैनपुर बीईओ सी एस मिश्रा ने कार्यवाही की पुष्टि करते हुए बताया कि स्कूल जनभागीदारी समिती अध्यक्ष फरसू राम नेताम समेत पालकों ने 1नवंबर को टेलीफोन से गड़बड़ी की सूचना दिया था।अगले दिन 2 नवंबर को ए बी ई ओ यशवंत बघेल को जांच के लिए भेजा गया।जांच में पाया गया कि शिक्षक द्वारा 30 अक्तूबर को लगभग 36 क्विंटल चावल राशन दुकान से सीधे मौहा नाला में महेश ओटी के घर रखा गया था।खाद्य विभाग को सूचना देने के बाद उक्त चावल को जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

10 गुना ज्यादा राशन आबंटन करने वाले एमडीएम शाखा पर भी उठा सवाल गरीबा प्राथमिक स्कूल में 61 बच्चे की दर्ज संख्या है,शत प्रतिशत उपस्थिति और 100 ग्राम प्रति छात्र के मान से महीने में अधिकतम 1.30 क्वी की खपत है।स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक पहुंच विहीन शालाओं में जुलाई से लेकर अक्टूबर माह तक के लिए राशन का भंडारण कराया जाना था।4 माह के लिए 7 से 8 क्विंटल ही जारी होना था,लेकिन शिक्षा विभाग के एमडीएम शाखा ने 10 गुना से ज्यादा मात्रा का टोकन काट दिया। गरीबा में लक्ष्मी स्व सहायता समूह द्वारा एम डी एम का संचालन किया जा रहा है ,जिनके नाम पर 89.28 क्वी राशन जारी था।समूह ने 15 क्विंटल अब तक इस्तेमाल किया है।

36 क्विंटल शिक्षक द्वारा डंप कराया गया,राशन दुकान में बचत राशन की भी हेराफेरी दूसरे खेप में करने की तैयारी थी।ब्लॉक में ऐसे 32 पहुंच वीहीन स्कूल है जंहा जरूर से ज्यादा 10 गुना राशन जारी किया गया है। गरीबा में उजागर हुई गड़बड़ी के बाद अब अन्य 31 स्कूल में जारी मात्रा के भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।बताया जा रहा है की एमडीएम शाखा देखने वाले ऑपरेटर को भी शो काज नोटिस जारी किया जा रहा है।

About The Author