Mon. Jul 21st, 2025

Raipur News : एम्बुलेंस में गांजा तस्करी करते पकड़ा गया चालक, दो संदिग्ध फरार

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : भला हो मुखबिर या सजग किसी व्यक्ति का, जिसकी पुख्ता सूचना पर पुलिस ने, एंबुलेंस में Raipur News छिपाकर गांजा तस्करी कर रहे वाहन एवं चालक को पकड़ा। अन्यथा वह रायपुर परिसीमा के निकट पहुंच गया था।

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार, आजाद चौक के सीएसपी मयंक गुर्जर के मार्गदर्शन में, आमानाका पुलिस ने बड़ी कार्रवाही करते हुए 20 दिसंबर को 72 पैकेट अवैध गांजा एक एंबुलेंस से जब्त किया। किसी व्यक्ति या मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने, डूमर तालाब इलाके में चाणक्य स्कूल टर्निंग के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ी एंबुलेंस को पकड़ा। परंतु वाहन के आसपास खड़े दो संदिग्ध व्यक्ति इसी बीच भागने में सफल हो गए। हालांकि गनीमत है कि एंबुलेंस चालक पकड़ लिया गया है।

पुलिस ने एंबुलेंस के भीतर तलाशी में 72 पैकेट में रखा 364 किलो गांजा जब्त किया। चालक सूरज खूंटे डोंगियाभाठा,भटगांव, सारंगढ़ बिलाईगढ़ निवासी है। 46 लाख कीमत गांजा की बताई जा रही है। चालक ने फरार हुए एक साथी व्यक्ति का नाम गोलू चंद्रा बताया जबकि दूसरे का नाम उसे पता नहीं है। उसने माल ओडिशा से लाने की बात कही। उसने बताया कि बलौदा बाजार होकर वे लोग दूसरे राज्यों में जाने वाले थे।

(लेखक डा. विजय)

About The Author