पति को विधायक का टिकट दिलाने का झांसा देकर पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, खुद को पत्रकार बताकर किया…
राजस्थान: कोटा जिले में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने महिला के पति को विधायक और सांसद का टिकट दिलवाने का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश की। महिला ने संबंध बनाने से इंकार किया तो आरोपियों ने उसे धमकाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। ग्रामीण थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने महिला को अपने जाल में फंसाकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मधुर संबंध होने की बात कही। इसके साथ ही उसके पति को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा का टिकट दिलवाने का झांसा दिया। पिपल्दा में तैनात राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि पीड़िता का पति 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए घर से बाहर गया था। इसी दौरान उसके घर पूर्व परिचित मुकेश गोस्वामी अपने तीन अन्य साथियों के साथ पहुंचा ।
मुकेश ने खुद को पत्रकार बताते हुए कहा कि वह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के काफी निकट है। बातचीत में मुकेश और उसके साथियों ने महिला से कहा कि हम तुम्हारे पति को विधायक और सांसद का टिकट दिलवा देंगे बस उनके बारे में कुछ जानकारी चाहिए। बातचीत के दौरान झांसा देकर मुकेश और उसके तीनों अन्य साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब वह चिल्लाने लगी तो उसका मुंह दबा दिया। उन्होंने उसको जान से मारने की धमकी भी दी।
वारदात के बाद आरोपित उसके घर से चले गए । देर रात उसका पति घर पहुंचा तो उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। देर रात ही पीड़िता और उसके पति ने पुलिस थाने पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।