Sat. Dec 20th, 2025

रायपुर में चोरी करके कार से हुए फरार, दूसरे दिन दुर्ग में चोरी करते गैंग गिरफ्तार

Raipur Crime News

Raipur Crime News

Raipur Crime News: तेलीबांधा पुलिस जांच कर ही रही थी कि 6 अप्रैल की दोपहर को पता चला कि दुर्ग के

प्रियदर्शिनी कैंपस और नेहरू नगर के दो सूने मकानों में चोरी हुई है।

Raipur Crime News रायपुर। प्रोफेसर कालोनी जोरा में एक एकाउंटेट के घर शुक्रवार रात चोरी बाद दुर्ग जाकर दूसरे दिन 2 सूने घरों पे चोरी की वारदात करने वालों का सुराग दुर्ग पुलिस को मिल गया है। पुलिस जल्द मामले का खुलासा कर सकती है।

कृषि विश्वविद्यालय लाभांडी में कार्यरत प्रोफेसर कालोनी जोरा निवासी अजय शर्मा ने तेलीबांधा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शुक्रवार 5 अप्रैल की रात 9 बजे उनके सूने आवास में अज्ञात चोरों ने लाखों के गहने और कैश चोरी कर लिए। शर्मा बाजार गए थे, पत्नी रात का खाना बनाकर घर पर ताला लगाकर टहलने पास निकल पड़ी थी। पुत्र पिक्चर देखने चला गया था। मौका देख चोरों ने चार लाख के गहने एवं नगदी अलमारी से पार कर दी थी। शर्मा घर लौटे तब देखा लाकर टूटा पड़ा है। उन्होंने तेलीबांधा पुलिस को घटना की सूचना देकर संदिग्ध स्विफ्ट कार कालोनी वालों द्वारा देखे जाने की बात बताई थी।

इधर तेलीबांधा पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी कि उसे दुर्ग में 6 अप्रैल को, प्रियदर्शनी कैम्पस एवं नेहरू नगर में क्रमशः मंजूषा व भाटिया के सूने घरों पर दोपहर चोरी का पता चला। दोनों जगह भी वारदात का तरीका एक सा था। लिहाजा पुलिस को शक है कि अज्ञात चोरों ने रायपुर बाद दुर्ग-भिलाई में चोरी की है। दरअसल, दुर्ग- भिलाई में भी संदिग्ध कार देखि गई थी। जिस पर वहां की पुलिस ने फौरन कदम उठाते हुए नाकेबंदी की। तब एक संदिग्ध कार पकड़ में आई, जिसमें गैंग सवार था। उनसे पूछताछ अभी होनी है, पर पुलिस को अनुमान है कि इसी गैंग ने तीनों स्थानों पर सूनापन देख चोरी की है। इनसे नगदी एवं जेवर बरामद हुआ है।

(लेखक डा. विजय )

About The Author