लड़कियों की फोटो अपलोड कर वेबसाइट के जरिए लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

उदयपुर। वेबसाइट पर लड़कियों के फोटो दिखाकर लोगों को फंसाने वाली गैंग को प्रतापनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने 3-4 माह में कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। बदनामी से डर से लोग सामने नहीं आए तो पुलिस ने स्वसंज्ञान लेकर केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की।

ऐसा बनाते थे लोगों को शिकार
प्रतापनगर थाने पर मुखबिर से सूचना मिली कि शहर में कॉलगर्ल के नाम पर लड़कियों के फोटो वॉट्सएप पर भेजकर फंसाया जा रहा है। बदनाम करने की धमकी देकर रुपए ऐंठने का काम किया जा रहा है। वेबसाइट टॉट्टाक्स है, जिसके लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल नम्बर से सीधा जुड़ाव हो जाता है। इन मोबाइल नम्बर पर वॉट्सएप व कॉल से संपर्क करने के विकल्प दिखते हैं।

झांसे में आए लोगों की ओर से संपर्क करने पर वॉट्सएप्प से लड़कियों के फोटो भेजे जाते हैं , लड़कियों से संबंध की सौदेबाजी की जाती है। रेट तय होने पर सुनसान जगह बुलाया जाता है। गैंग के बदमाश बदनाम करने की धमकी देकर रुपए की मांग करते हैं। उसी दौरान जो कुछ भी रुपए या कीमती चीजें होती है उसे लूट लिया जाता है।

गिरोह में शामिल
प्रतापनगर थाना पुलिस के मुताबिक मोहब्बपुरा फागी रेनवाल जयपुर निवासी प्रीतम सिंह राजावत, पवालियां सांगानेर महुनामण्डी जयपुर निवासी मनीष चौधरी, बेगस रोड बगरू जयपुर निवासी अशोक सेन, छोटा बास मोहल्ला साकुन्द नरेना जयपुर निवासी सुबराती खान और कचनार मौजवाबाद जयपुर निवासी दीपक कुमार मीणा को गिरफ्तार किया। गैंग का सरगना जयपुर निवासी राकेश कुमार मीणा है, जो अभी फरार है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews