Fri. Oct 17th, 2025

Ganeshotsav 2023 : गणेशोत्सव पर झांकियां 30 को निकलेगी, तैयारी शुरू 5 लाख भक्तगण दर्शनार्थ शामिल होंगे

Ganeshotsav 2023 : सात आठ किलोमीटर लंबी मार्ग पर हजारों छोटे, राजनीतिक दल, व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक संगठन स्वागत हेतु मंच बना रहे हैं

Ganeshotsav 2023 : रायपुर। राजधानी 30 सितंबर को गणेशोत्सव समितियां झांकी निकालेगी। Ganeshotsav 2023 झांकी निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है पर विषय फिलहाल गोपनीय रखा गया है। स्वाभाविक है कि निर्माण कार्य आमजनों समेत मीडिया से भी छिपा कर कार्य किया जा रहा है।

Ganesh Chaturthi 2023 Being Celebrated With Great Enthusiasm In Mumbai Picrure | In Pics: मुंबई में 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारों के बीच गणेश चतुर्थी शुरू, सामने आई ऐसी तस्वीरें

गणेशोत्सव समितियां 30 को झांकी निकलेगी

गणेशोत्सव समितियां आमतौर झांकी का विषय (Theme) तब तक नहीं बताती जब तक की निकाले जाने का समय नहीं हो जाता। ऐसा इसलिए ताकि कोई दूसरी समिति विषय(Theme) चोरी न कर ले यह अच्छी पहल है। ऐसा करने से विषयों (Themes) की संख्या बढ़ने के साथ, कलाकारों की उत्कृष्टता भी नजर आती है।

रायपुर 10 या 11 सितंबर को निकलेगी राजधानी में झांकी

इन मार्गों से होकर गुजरेगी झांकी

माना जा रहा है कि इस बार 100 से अधिक झांकी निकलेगी। झांकी निकलना शाम 6 से 6.30 बजे से शुरू होगा। झांकी पुराने मार्ग पर से ही होकर गुजरेगी। यानी शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, कोतवाली चौक, सदर बाजार, सत्ती बाजार, ब्राह्मणपारा चौक, कंकाली तालाब रोड, पुरानी बस्ती थाना चौक, पुरानी बस्ती, लिली चौक, टुरी हटरी चौक, लाखे नगर, अश्विनी नगर, सुंदर नगर रायपुरा चौक होकर महादेव घाट पहुंचेगी। पूरे मार्ग पर अनुमान है कि 5 लाख भक्त बप्पा के दर्शनार्थ झांकी के अवलोकनार्थ एवं विदाई हेतु सपरिवार मित्रों, छोटे बड़े समूहों में शामिल होंगे। दो लाख के करीब लोग देर शाम 8 बजे से अलसुबह 7 बजे तक झांकी मार्ग पर डटे रहते हैं। जहां कुछ वर्षों पूर्व बनाए गए विसर्जन कुंड पर विधि-विधान से प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। छोटे मंझोले गणेश प्रतिमाओं को समितियां एवं चाहे तो वे परिवारजन जो सुदूर महादेव घाट नहीं जाना चाहते वे प्रतिमाएं हवन-पूजन अर्चना उपरांत बकायदा नगर निगम को हैंड ओवर कर सकते हैं। निगम का निगम का वाहन क्रमशः बूढ़ातालाब, तेलीबांधा तालाब, कंकाली तालाब, महाराज बंध तालाब, टिकरापारा तालाब आदि स्थानों पर खड़ा रहेगा। दर्जन पर निगम बाकायदा वहां पंडित नियुक्त कर रखी है जो प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगे। जो कई ट्रिप विसर्जन कुंड का लगाएगा

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author