Thu. Jul 3rd, 2025

गणेशोत्स्व समितियां पंडालों को आकर्षण प्रारूप दे रहे

गणेशोत्स्व समितियां प्रदेश में सक्रिय

रायपुर। राजधानी समेत समूचे प्रदेश में गणेशोत्स्व समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस क्रम में पंडाल खड़ा करने का कार्य द्रुत गति से चल रहा है।

सितंबर माह में 19 तारीख से गणेशोत्स्व शुरू हो रहा है। राजधानी समेत प्रदेश के दीगर शहरों-कस्बों में इस बाबत समितियां जुट गई हैं। नए-नए प्रारूपों में पंडाल बनाया खड़ा किया जा रहा है। समितियां श्रद्धालुओं को आकर्षित करने भव्य प्रतिमाओं का तो ऑर्डर करती है तो वे पंडाल भी ऐसा बनवाती हैं जो आकृष्ट करें।

कालीबाड़ी में इसी संदर्भ में इसरो द्वारा हाल में प्रक्षेपित चंद्रयान-3 का रूप पंडाल को दिया जा रहा है। तो वहीं कुछ एक समितियां आदित्य-1 यान का प्रारूप बनाने प्रयासरत है जो अगले हफ्ते सूर्य का परीक्षण करने उसकी कक्ष के पास प्रेषित किया जाएगा। कुछ समितियां अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर, मथुरा के कृष्ण मंदिर तो कुछ मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर का प्रारूप पंडाल को दे रही हैं। यही कुछ दीगर शहरों की समितियां कर रही हैं। पंडाल बनाने एक्सपर्ट लेबर, कारीगर कलाकार बाहरी राज्यों से भी बुलाए गए हैं। जो दिन-रात जुटे हैं। यथासंभव 10 सितंबर तक पंडाल खड़ा कर लिया जाएगा। फिर हफ्ते भर साज सजावट, डेकोरेशन (लाइट) में लगेगा। यानि इस बार श्रद्धालुओं को कुछ नया- नवेला नजर आएगा।

About The Author