Wed. Jul 2nd, 2025

Game Zone Case : गेम जोन आगजनी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हादसे के बाद से था फरार

Game Zone Case

Game Zone Case : गेम जोन आगजनी मामले का मुख्य आरोपी धवल ठक्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी हादसे के बाद से फरार था।

Game Zone Case : राजकोट : TRP गेमिंग जोन में आग के मामले में राजकोट पुलिस ने मुख्य आरोपी धवल ठक्कर को राजस्थान से पकड़ लिया है। घटना के बाद ठक्कर मौके से फरार हो गया था। बता दें कि आग की इस घटना में कई बच्चों समेत कुल 27 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना में पुलिस तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गेमिंग जोन में आग की घटना के बाद राजकोट तालुका पुलिस ने मामले में धवल कॉरपोरेशन के मालिक धवल ठक्कर, और रेसवे इंटरप्राइज के साझेदार अशोक सिंह जडेजा, किरितसिंह जडेजा, प्रकाश चंद हिरन, युवराज सिंह सोलंकी तथा राहुल राठौर को आरोपी बनाया है। पुलिस ने सोलंकी और नितिन की रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था।

DNA टेस्ट के ज़रिये की गई शवों की जांच
घटना में कुछ बच्चों के शव इतने बुरी तरह से जल गए थे कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल था। ऐसे में कुछ शवों की पहचान DNA जांच के जरिए की गई। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने सोमवार को कहा कि राजकोट में आग से तबाह TRP गेम जोन से बरामद नौ शवों की पहचान DNA जांच के माध्यम से की गई है। ये शव इतने ज्यादा जल गए थे कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी।

पुलिस रिमांड में आरोपी
इससे पहले, गेम जोन में आग लगने के मामले में गिरफ्तार तीन लोगों को राजकोट जिले की एक कोर्ट ने सोमवार को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। विशेष लोक अभियोजक तुषार गोकानी ने कहा कि अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट बीपी ठाकर की कोर्ट ने तीन आरोपियों युवराज हरि सिंह सोलंकी, नितिन जैन और राहुल राठौड़ को दो सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

About The Author