सनातन विवाद पर Gajendra Singh Shekhawat का बयान, कहा- विरोध करने वालो की खिंच लेंगे जुबान

Gajendra Singh Shekhawat on Sanatan Dharma: देश में सनातन धर्म को लेकर रार छिड़ी हुई है। पहले आंध्र प्रदेश के खेल मंत्री उदयनिधि Andhra Pradesh Sports Minister Udhayanidhi ने सनातन की तुलना डेंगू और कोरोना वायरस की थी, इसके बाद ए राजा ने इसके खिलाफ विवादित बयान दिया था। अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि सनातन की तरफ आंख उठाकर देखा तो आंख निकाल लेंगे।

जो सनातन के विरोध में… उस जुबान को खींच लेंगे
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social media)  पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, “जो सनातन के विरोध में बात करेगा उस जुबान को खींचकर बाहर निकाल लेंगे। जो सनातन की तरफ आंख उठाएगा उस हर आंख को हम अंगुली डालकर निकाल लेंगे। हम चुनौती देते हैं कि सनातन के खिलाफ बात करने वाला कोई भी व्यक्ति देश में राजनीतिक हैसियत और ताकत नहीं बनाकर रख पाएगा। इस देश में कितने आक्रांता आए, भारत के वैभव को लूटने के लिए, भारत की संस्कृति को कमजोर करने के लिए, भारत की सभ्यता और सनातन धर्म को कमजोर करने के लिए कितने आक्रांता आए।”

ओवैसी ने किया पलटवार
शेखावत के इस बयान का वीडियो साझा करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इ एक्स ( पूर्व में ट्विटर ) पर लिखा, “चूँकि G20 ख़त्म हो चुका है और घोषणा के बिंदु 78 की माननीय मंत्री के लिए कोई प्रासंगिकता नहीं है @नरेंद्र मोदी कैबिनेट हिंसा की वकालत करती है तो अब यह एक “ओपन सीज़न” होने जा रहा है।”

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews