‘Gadar 2’ फिल्म ने मचाई गदर, शो के दौरान शुरू हुई मारपीट
बरेली: सनी देओल-अमीशा पटेल अभिनीत फिल्म गदर 2 ने रिलीज होने के पहले ही दिन से गदर मचा दिया है। इस दौरान बरेली के प्रसाद सिनेमा से एक मामला सामने आया है। जहां सनी देओल की फिल्म गदर टू के शो में दो शराबियों के बीच मारपीट से गदर मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंची तब तक पिटाई करने वाला फरार हो गया।
शुक्रवार को गदर 2 फिल्म रिलीज हो गई। पहले दिन फिल्म के चारों शो फुल चल रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के प्रसाद टाकीज में आखिरी शो के दौरान रात 11 बजे दो लोगों में मारपीट शुरू हुई। इनमें से एक व्यक्ति और उसके साथी ने बेल्ट निकालकर दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। इससे भगदड़ का माहौल रहा। हालांकि सिनेमा प्रबंधन के लोग तुरंत आ गए और कोतवाली पुलिस को बुला लिया। पुलिस पहुंची तो पिटाई करने वाले फरार हो गए। कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पिटाई का शिकार शख्स भी नशे की हालत में था और कुछ नहीं बता पा रहा था। थोड़ी देर व्यवधान के बाद फिर शो शुरू हो गया।