G20 Summit in Raipur : दुल्हन की तरह सजा नवा रायपुर, कांसे की थाली में परोसेंगे छत्तीसगढ़ी पकवान

G20 Summit in Raipur : सजा नवा रायपुर, कांसे की थाली में परोसेंगे छत्तीसगढ़ी पकवान

G20 Summit in Raipur : सजा नवा रायपुर, कांसे की थाली में परोसेंगे छत्तीसगढ़ी पकवान

G20 Summit In Raipur : नवा रायपुर में G20 की बैठक के लिए एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल, सड़कों और चौक-चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। G20 Summit In Raipur नवा रायपुर की खूबसूरती देखते ही बन रही है। जी-20 की बैठक में छत्तीसगढ़िया रंग नजर आएगा, जिसमें खान-पान से लेकर कला-संस्कृति और होर्डिंग्स में छत्तीसगढ़ी अस्मिता की झलक दिखने को मिलेगी।

G20 Summit In Raipur : नवा रायपुर के प्रमुख स्थलों पर G20 के लोगो के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को भी चित्रित किया गया है। बैठक को यादगार बनाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ी तैयारी की है। पहले दिन दोपहर का भोजन अतिथियों को कांसे की थाली में छत्तीसगढ़ी पकवान के साथ परोसी जाएगी।

G20 Summit in Raipur: दुल्हन की तरह सजा नवा रायपुर, कांसे की थाली में  परोसेंगे छत्तीसगढ़ी पकवान - G20 Summit Nava Raipur decorated like a bride  Chhattisgarhi dish will be served in

 

साथ ही छोटी टेबल-कुर्सी में बिठाकर अतिथियों को भोजन कराया जाएगा। संस्कृति विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। 18 और 19 सितंबर की दो दिनी बैठक में G20 देशों के विशेष व्यंजन के साथ छत्तीसगढ़ पकवान भी हर समय उपलब्ध रहेगा।

करमा-शैला-ककसार नृत्य से स्वागत
G20 Summit In Raipur : रविवार को विभिन्न् देशों से पहुंचे वित्त सचिवों और बैकिंग अधिकारियों के सामने लोक कलाकारों ने करमा-शैला और ककसार नृत्य प्रस्तुत किया। अतिथियों को छत्तीसगढ़ी गमछा पहनाते हुए तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। पुरुष और महिलाएं यहां छत्तीसगढ़ी संस्कृति से रंगे परिधानों में नजर आए। लोक वाद्य यंत्रों के संग्रहणकर्ता रिखी क्षत्रिय की टीम ने एयरपोर्ट पर लोकधुनों से मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर प्राचीन तुरही वाद्य यंत्र में छत्तीसगढ़ राजगीत के साथ अन्य गीतों की गूंज सुनाई दी। टीम ने यहां बैगा करमा और माड़ी करमा नृत्यों की प्रस्तुति दी।

वनोपज से बने उत्पाद ले जाएंगे अतिथि
G20 Summit In Raipur : बैठक के समापन के बाद राज्य सरकार की ओर से विदेश से पहुंचे मेहमानों का सम्मान किया जाएगा। उन्हें स्मृति चिन्ह और वनोपज से बने उत्पादों को गिफ्ट पैककर दिए जाएंगे। वनोपज उत्पादों में मिलेट्स से बने बिस्किट, छत्तीसगढ़ जैविक उत्पाद, एलोवीरा जैल, शहद आदि शामिल होंगे। बस्तर आर्ट से बनी स्मृति चिन्ह अतिथियों को भेंट की जाएगी।

 

G20 Summit 2023: Full Meeting Schedule Date And City-Venue List PHOTO में देखिए, G-20 की बैठक के लिए दुल्हन की तरह सजा नया रायपुर...

छत्तीसगढ़ व्यंजन में यह शामिल होगा
मुनगा-बड़ी, अंगाकर रोटी, चीला-फरा, छत्तीसगढ़ी बफोरी कढ़ी, बासमती चावल, बड़ा, चेच भाजी, मुनगा भाजी, मूंग भाजी व अन्य भाजियों का व्यंजन, मूंग बड़ा, ठेठरी-खुरमी,अइरसा, करी लड्डू,पपची, गुलगुल भजिया आदि।

छत्तीसगढ़ मॉडल को पेश करेंगे मुख्यमंत्री
G20 की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल को प्रस्तुत करेंगे। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की उन योजनाओं को अंतरराष्ट्रीय अतिथियों के बीच रखेंगे, जिसका लोहा केंद्र सरकार भी मान चुकी है। इसमें गोधन न्याय योजना से लेकर, महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा सुराजी योजना, भेंट-मुलाकात, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, श्रीरामवन पथ गमन, स्व-सहायता समूहों की क्रांति, महिला उद्यमिता नीति आदि पर भी प्रस्तुतीकरण होगी।

नौ विशेष आमंत्रित देश
G20 Summit In Raipur : बांग्लादेश, इजिप्ट, मारीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, यूएई ।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami