Bollywood News : दर्शकों को खूब हंसा रहा कॉमेडी से भरा ‘fukrey 3’, 60 करोड़ की कमाई पार

Bollywood News : बॉक्स ऑफिस पर कॉमेडी फिल्म फुकरे 3 ने कमाल कर दिया है। लगातार दर्शकों को आकर्षित करती फिल्म सुपरहिट होने की ओर आगे बढ़ती दिख रही है। इस फिल्म की कॉमेडी ने तो कमाल कर दिया है। फिल्म ने एक हफ्ते में 60 करोड़ की कमाई को पार कर लिया है।
Bollywood News : दावा किया जा रहा है कि सोमवार तक किसकी कमाई वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के आंकड़े के पार जा सकती है।इस फिल्म ने जिम कंगना रनोट की ‘चंद्रमुखी 2’ से लेकर अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ व ‘जवान’ तक को टक्कर दे रही है। सिंगल डे के हिसाब से देखा जाए तो शाहरुख के जवान को पीछे कर दिया है। फुकरे 3 फिल्म को हिट का टैग तो मिल ही चुका है।
Bollywood News : बता दें कि अभी बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों की लाइन लगी है। सितंबर के अंत और अक्टूबर की शुरुआत में कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिम कंगना रनोट की ‘चंद्रमुखी 2’ से लेकर अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ तक शामिल है। फुकरे 3 जिस तरह से आगे बढ़ रही है, उसे देख लगता है कि आगे कमाल करेगी।
Bollywood News : बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 9वें दिन ज्यादा कमाई नहीं की। लेकिन इसका ओवरऑल प्रदर्शन जबरदस्त है। ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी और मनजोत सिंह की फिल्म ‘फुकरे 3’ बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने एक हफ्ते में 60 करोड़ की कमाई को पार कर लिया है।
एक दिन में 2.20 करोड़ का कलेक्शन
Bollywood News : रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को फिल्म ने 2.20 करोड़ का कलेक्शन किया है। इससे मूवी का टोटल कलेक्शन 68.32 करोड़ हो गया है। बता दें कि फिल्म फुकरे 3 का बजट करीब 40 करोड़ तक का है। फिल्म ने पांचवें दिन 50 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए लागत निकाल ली।
Bollywood News : 100 करोड़ का आंकड़ा..
आगे फुकरे 3 की कमाई की रफ्तार को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि कुछ दिनों में यह 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। अगर फुकरे 3 के शुक्रवार के कलेक्शन से ‘जवान’ के कलेक्शन को कंपेयर करें, तो शाह रुख की फिल्म ने 1.86 करोड़ कमाए हैं। इधर दुनियाभर के कलेक्शन की बात करें, तो यह फिल्म 87 करोड़ कमा चुकी है। माना जा रहा है कि सोमवार तक किसकी कमाई वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के आंकड़े के पार जा सकती है।