स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर प्रदेश भर में विविध मैत्री खेलकूद होंगे

ग्रामों से लेकर राजधानी तक
रायपुर। आजादी के पर्व पर15अगस्त मंगलवार को राजधानी समेत विभिन्न स्थानों पर खेलकूद स्पर्धाएं भी रखी जा रही हैं। जिस हेतु तैयारी शुरू हो गई है।
आमतौर पर राजधानी समेत प्रदेश के तमाम ग्रामों, पंचायतो, ब्लाको, तहसील, जिला स्तर पर विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाएं खेलकूद स्पर्धाएं या मैत्री मैच आयोजित करती रही हैं। इस परंपरा के तहत एक बार फिर मैत्री मैच फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, वॉलीबॉल, दौड़, ऊंचीकूद, रस्सा खींच, कुर्सी दौड़, भाषण आदि आयोजन संस्थाएं कर रही है।
ततसंबंध में बाकायदा ग्राउंड बनाने, सुधारने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 14 तारीख को तब चूना पट्टी भी डाल दी जाएगी। जब ध्वजारोहण हेतु आयोजित कार्यक्रम के पूर्व मैदान पर तैयारी होगी।
उधर मैचों के लिए टीम बनाने का कार्य चल रहा है। ऐसे मैत्री मैचों में आमतौर पर संस्थाएं खिलाड़ियों को ढूंढते- मानते कई बार जबरिया खिलाते हैं। कई बार ऑन स्पॉट चयन होता है। इन सबका अलग ही लुत्फ खिलाड़ी-दर्शक उठाते हैं। आमतौर पर परिवार के लोग के दर्शक दीर्घा की शोभा बढ़ाते हैं। उनके लिए भी छोटे-मोटे खेल रखे जाते हैं।