Jungle Safari Raipur: मुफ्त में जंगल सफारी घूम सकेंगे स्कूली बच्चे

Jungle Safari Raipur
वन मंत्री केदार कश्यप ने विधानसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान यह घोषणा की। सरकार ने बच्चों में वन, वन जीव प्राणी के प्रति जागरूकता, संवेदनशीलता वन्य जीवों की पहचान, संरक्षण आदि बाबत स्कूली बच्चों को मुफ्त जंगल सफारी की बात कही है।
Jungle Safari Raipur: प्रदेश के स्कूली बच्चे अब मुफ्त में जंगल सफारी की सैर कर सकेंगे। कक्षा पहली से 12वीं तक के स्कूली बच्चों को सीधे मुफ्त प्रवेश मिलेगा।
वन मंत्री केदार कश्यप ने विधानसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान यह घोषणा की। फिलहाल स्पष्ट नही है कि स्कूली बच्चों में शासकीय -अशासकीय दोनों प्रकार के स्कूलों के बच्चों को लाभ मिलेगा या केवल सरकारी स्कूलों के बच्चों को। साथ ही यह भी स्पष्ट नही है कि जो बच्चे पहली से 12वीं कक्षा आयु वर्ग अंतर्गत आते हैं परंतु वे बच्चे या तो फेल होकर स्कूल छोड़ चुके हैं या कि पढ़ते ही नही कुछ छोटा-मोटा काम करते हैं। क्या उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा?
दरअसल उक्त सवाल इसलिए क्योंकि सरकार ने बच्चों में वन, वन जीव प्राणी के प्रति जागरूकता, संवेदनशीलता वन्य जीवों की पहचान, संरक्षण आदि बाबत स्कूली बच्चों को मुफ्त जंगल सफारी की बात कही है। लिहाजा कक्षा पहली (5 वर्ष) से कक्षा 12वीं (17-18 वर्ष) तक के बच्चों की उम्र आमतौर पर उपरोक्त रहती है। इस आयु समूह के अंदर आने वाले अनपढ़ बच्चे या स्कूल ड्राफ्ट बच्चे को भी विषय संदर्भ में प्रेरित करना उद्देश्य की प्राप्ति होगा। बहरहाल उपरोक्त योजना इसी वर्ष गर्मियों की छुट्टियों से शुरू होगी या जुलाई शिक्षा सत्र से यह स्पष्ट नही है। वर्षा काल में वन्य जीव जंतुओं का प्रजनन काल रहा है लिहाजा कुछ माह प्रवेश बंद रहता है।