Raipur News: चॉइस सेंटर संचालक महतारी वंदन योजना का कथित फार्म बेच रहा था भाजपा माना मंडल पदाधिकारियों ने छापा मार कर पकड़ा

Raipur News:
Raipur News: अमलीडीह इलाके में एक चॉइस सेंटर संचालक बिना किसी आदेश, निर्देश अनुमति के धड़ल्ले Raipur News से महतारी वंदन योजना का कथित आवेदन पत्र बेच रहा था। जिसे भाजपा मंडल माना जानकारी मिलते ही जा पकड़ा और अब तक कथित तौर पर जमा कराए गए आवेदन संबंधित महिलाओं को वापस कराया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि महतारी वंदन योजना के तहत अभी तक किसी प्रकार का पोर्टल लॉन्च नहीं किया गया है। और न ही किसी चॉइस सेंटर वाले को यह आवेदन पत्र (फार्म) बेचने की अनुमति दी गई है। अब तक कोई आदेश, निर्देश जारी नहीं हुआ है। भाजपा के कार्यकर्ता हर वार्ड, मोहल्ले, कालोनी, ग्राम पंचायत में जाकर बाकायदा फार्म भरवाएंगे।
बहरहाल भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने बताया है कि अमलीडीह के एक चॉइस सेंटर संचालक ने अपनी कमाई के लिए, चुनाव के दौरान जारी किया हुआ फार्म 5 से 10 रुपए में बेच रहा था। इतना ही नहीं वह संचालक आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड के साथ कथित फार्म जमा करने का 100-100 रुपए वसूल रहा था। तीन दिनों से उसकी गतिविधि जारी थी। जिसकी खबर लगते ही भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी फौरन चॉइस सेंटर पहुंचे एवं संचालक को जमकर फटकार लगाते हुए लताड़ा तथा जमा कराए गए फार्म, पैसा वापस कराया।