फर्जी कंपनी में जॉब दिलाने के नाम पर 43 लाख की ठगी, शातिर ठग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश। आगरा में शातिर ठगों ने फर्जी नौकरी के नाम पर लोगों से लाखों रूपये की ठगी करने के मामले में आगरा पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास कई सिमकार्ड और डोंगल बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही मामले में आगे की जांच कर रही है |
दरअसल, शुभम आडवाणी नाम के शख्स ने संजय प्लेस में एक फर्जी कंपनी खोल रखी थी। इसमें लोगों के इंटरव्यू लिए जा रहे थे, नौकरी के नाम पर फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर दिए जाते थे, इसके बदले रुपये लिए जाते थे। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी के दफ्तर में छापा मारकर उसे अरेस्ट किया।
43 लाख रुपये की कर चुका है ठगी’
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का पुराना क्राइम रिकॉर्ड है, वो रायपुर में भी 43 लख रुपये की ठगी कर चुका है। उसके मोबाइल से करीब 200 लोगों के नंबर मिले हैं। आरोपी से मिले नम्बरों की जाँच की जा रही है।
‘ठगी के खेल में कौन-कौन लोग शामिल’
आगरा शहर के पुलिस उपायुक्त सूरज राय ने बताया कि नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अब तक वो कितने लोगों को ठग चुका है, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इसके अलावा ठगी के खेल में उसके साथ कौन-कौन लोग शामिल है, इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया है।