VIP दर्शन, दान और फ्री प्रसाद.. राम मंदिर के नाम पर ऑनलाइन भक्तों की कट रहे जेब
देश के सभी मंदिरों में जोरों से तैयारी चल रही है। देश के कोने-कोने से विदेश से भी लोग आने की इच्छा रख रहे हैं भक्ति भावना का फायदा उठाकर ठग कर रहे छल माध्यम इंटरनेट और सोशल मीडिया को बना रहे। धोखेबाजों से रहे सावधान पुलिस कर रही सतर्क अपराधी राम मंदिर में VIP एंट्री दर्शन कराने के नाम पर लोगो को शिकार बना सकते है।
प्रलोभन बचे साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को ठग सकते है। राम मंदिर में VIP एंट्री के नाम पर साइबर स्कैम, मोबाइल पर मैसेज भेजकर डाउनलोड करा रहे ऐप इस लिए रखनी होगी सावधानी।
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहा है इसको लेकर के हर एक जनमानस में उत्साह है, उमंग है, दर्शन की लालसा है दशर्न को लेकर येन केन प्रकारेण जाकर दर्शन करने की इच्छा सभी के मन में है किंतु वर्तमान समय में दर्शन के नाम पर ठगी सामने आ रही है। पुलिस ने इसे लेकर सावधान करते हुए सभी को सूचित किया है किसी भी प्रकार का कोई एप्स है, कॉल , मैसेज जो राम मंदिर दर्शन करने कारने का लालच दे रहा हो उससे आप सावधान रहे तत्काल पुलिस को सूचना दें किसी भी प्रकार की होने वाली धोखा घड़ी से बचे।