Job Fraud : बिजली कंपनी में नौकरी का झांसा दे रहे ठग, विभाग ने युवाओं को किया अलर्ट

Job Fraud
Job Fraud : प्रदेश में बिजली विभाग द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर, रीडर, हेल्पर, लाइन मेन ऑफिसर आदि पदों पर भर्ती का फर्जी विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Job Fraud रायपुर। प्रदेश में इन दिनों, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा की कोशिश की जा रही है। सीएसपीडीसीएल और छत्तीसगढ़ शासन का लोगो लगाकर फॉर्म सबमिट होने और एक हजार रुपए फीस जमा करने, फर्जी तरीके से पत्र जारी किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर विज्ञापन वायरल हो रहा है
मामले की जानकारी मिलने पर लोगों से ऐसे फर्जी विज्ञापन से सावधान रहने की अपील पावर कंपनी प्रबंधन ने की है। इस संबंध में पुलिस प्रशासन को भी पत्र लिखने की तैयारी की जा रही है। पावर कंपनी में किसी प्रकार की भर्ती होने पर अधिकृत रूप से विज्ञापन जारी किया जाता है और परीक्षा के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाती है। डाटा एंट्री ऑपरेटर, रीडर, हेल्पर, लाइन मेन ऑफिसर के नाम पर भर्ती का फर्जी विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसमें सीधी भर्ती के साथ ही पेमेंट का जिक्र किया गया है, इस विज्ञापन में छत्तीसगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और छत्तीसगढ़ शासन के लोगो का भी उपयोग किया गया है। इसमें संपर्क के लिए किसी आर.के. शर्मा का नाम दिया गया है। विज्ञापन के जरिए फॉर्म भरने पर 1हजार रुपए की फीस ली जा रही है, यह फर्जी विज्ञापन जब पावर कंपनी प्रबंधन तक पहुंचा, तो अधिकारी चकित रह गए कंपनी प्रबंधन ने लोगों को तत्काल सावधान करते हुए अपील जारी की है।
कंपनी प्रबंधन ने लोगों को अलर्ट किया
पावर कंपनी में विभिन्न पदों के लिए फर्जी भर्ती की सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देकर ठगी करने का प्रयास कतिपय लोगों द्वारा किया जा रहा है। इसकी जानकारी होने के बाद कंपनी प्रबंधन सावधान हो गया है और लोगों को सतर्क किया है कि ऐसे फर्जी विज्ञापनों पर ध्यान न दें। यह पूरी तरह भ्रामक है। कोई पैसा मांगता है, तो तुरंत पुलिस को शिकायत करें। झांसे में न आए।