France Unrest : 12 दिनों के लिए लगाई इमरजेंसी, भड़की हिंसा के चलते अब तक 4 की मौत

France Unrest : फ़्रांस के न्यू कैलेडोनिया में 12 दिनों के लिए इमरजेंसी लगा दी है। साथ ही फ़्रांस में भड़की हिंसा के चलते अब तक चार लोगों की मौत की भी खबर है।
France Unrest : न्यू कैलेडोनिया : फ्रांस की सरकार ने बुधवार को न्यू कैलेडोनिया में एक घोषणा कर दी है जिसके बाद पूरे देश में हलचल मच गई। फ़्रांस में न्यू कैलेडोनिया में कम से कम 12 दिन के लिए आपातकाल लागू कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस कदम के पीछे फ्रांस सरकार का मकसद प्रशांत क्षेत्र में जारी विरोध-प्रदर्शनों को काबू करने के लिए पुलिस को और अधिक शक्तियां प्रदान करना है। बता दें कि न्यू कैलेडोनिया में जारी हिंसक प्रदर्शन में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस सरकार की प्रवक्ता प्रिस्का थेवेनोट ने बुधवार दोपहर को पेरिस में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद आपातकाल लागू करने के फैसले की घोषणा की।
फ्रांसीसी मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, सोमवार से 130 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हिंसक प्रदर्शनों को रोकने के लिए सड़क पर सुरक्षाबलों को उतारना पड़ा है। हालात को बिगड़ता देख फ्रांस की सरकार ने न्यू कैलेडोनिया में कम से कम 12 दिन के लिए आपातकाल लागू करने की घोषणा की है। इस दौरान सुरक्षाबलों को हिंसा रोकने और कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष अधिकार दिए गए हैं। न्यू कैलेडोनिया फ्रांस मेनलैंड (मुख्य जमीनी सीमा) से सैकड़ों किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप है, इसपर फ्रांस का अधिकार है।
क्यों हो रहा हिंसक विरोध प्रदर्शन ?
न्यू कैलेडोनिया द्वीप समूह में स्वतंत्रता चाहने वाले वहां के मूल निवासी कनकों और फ्रांस का हिस्सा बने रहने के इच्छुक लोगों के बीच दशकों से तनाव चला आ रहा है। फ्रांस के गृह मंत्रालय ने लंबे समय तक जेल के रूप में इस्तेमाल किए गए न्यू कैलेडोनिया में उग्र विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए मंगलवार को पुलिस भेजी थी। न्यू कैलेडोनिया की राजधानी नोमिया और इसके आसपास कर्फ्यू लागू होने और सभा पर प्रतिबंध के बावजूद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई हैं। इसमें व्यापक जानमाल का नुकसान होने की सूचना है।