एशियन कप चीन में, विनेश -बजरंग को सीधे प्रवेश

चार पहलवानों ने पूछा हमें क्यूंकर लाभ नहीं दिया..?

रायपुर। देश के प्रसिद्ध पहलवान, एशियन गेम्स के स्वर्ण कप विजेता द्वय विनेश फोगाट व बजरंग पूनिया को, भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ब्लू एफआई) एडहॉक कमेटी ने चीन में होने वाले एशियन गेम्स में सीधे प्रवेश दिया है। हालांकि कुछ पहलवान इसका विरोध कर रहे हैं।

गौरतलब हो कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा। भारतीय पहलवानों ने लंबा प्रदर्शन जंतर-मंतर नई दिल्ली में किया था। जिसमें विनेश फोगाट व बजरंग पूनिया ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। दोनों तब खूब चर्चा में आए थे। इनके अलावा चार अन्य पहलवान क्रमशः साक्षी मलिक, सत्यवत कादियान, संगीता फोगाट, जितेंद्रर ने भी प्रदर्शन में बराबर भागीदारी निभाई थी।

बहरहाल प्रदर्शन स्थगित है। इस बीच सितंबर में होने वाले हांगझाऊ (चीन) एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के पूर्व विनेश-बजरंग को ट्रायल से छूट दे दी गई है। दोनों सीधे गेम्स में हिस्सा लेंगे। इसकी बड़ी वजह दोनों का एशियन कप में स्वर्ण पदक विजेता होने के साथ एक रजत व एक कांस्य विजेता होना है। हालांकि कुछ लोगों को भ्रम है कि विनेश-बजरंग को, बृजभूषण के विरूद्ध आरोप उठाने, प्रदर्शन करने का लाभ मिल रहा है। ऐसे लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि दोनों के संग उपरोक्त प्रदर्शन में चारों पहलवानों ने भी हिस्सा लिया था। फिर उन्हें चारों को ट्रायल से छूट क्यूं नहीं दी गई। 23 जुलाई तक गेम्स के लिए नाम भेजे जा सकते हैं। यानि 22-23 जुलाई तक भारतीय टीम तैयार हो जाएगी। यानी शेष 4 पहलवानों को एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के पूर्व ट्रायल देना पड़ेगा। भारतीय महासंघ ने एशियन महासंघ से नाम भेजने की तिथि 7 अगस्त तक बढ़ाने का आग्रह किया था। जो एशियन महासंघ ने ठुकरा दिया।

खैर ! उक्त चार पहलवान ट्रायल में हिस्सा लेते हैं। फिर एशियन गेम्स के लिए उपयुक्त पाए जाते हैं कि नहीं देखना होगा। दूसरा अगर ट्रायल के लिए बाध्य हैं तो क्या बृजभूषण सिंह के विरुद्ध जारी प्रदर्शन (फिलहाल स्थगित) में हिस्सा लेते रहेंगे या खुद को अलग कर लेंगे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews