करोड़ों की लागत से चार रेलवे ओवर ब्रिज का होगा निर्माण, CM गहलोत ने दी मंजूरी

राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 4 रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस पर 287.70 करोड़ रुपए व्यय होंगे। बीकानेर, नागौर, सीकर और चूरू में आरओबी निर्माण किया जाएगा।
सीएम गहलोत की स्वीकृति से एक लाख टी.वी.यू. से अधिक की लेवल क्रॉसिंग्स पर आरओबी का निर्माण किया जाएगा। बीकानेर में लेवल क्रॉसिंग संख्या 27 ए नागौर में लेवल क्रॉसिंग संख्या 72, सीकर में लेवल क्रॉसिंग संख्या 189 का निर्माण होगा। वहीं, चूरू में लेवल क्रॉसिंग संख्या 167-A पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। इससे यातायात सुगम होगा और वाहन चालकों और राहगीरों के समय की बचत होगी।