रेलवे के चार दफ्तर सील, दस्तावेज के साथ मोबाइल भी किए गए जब्त, पढ़िए पूरी खबर

छत्तीसगढ़। भिलाई ,सीबीआई ने भिलाई-3 पुरैना में रेलवे के पीपी यार्ड में बड़ी कार्रवाई चल रही है। मालगाड़ियों के मेंटेनेंस में निविदा की राशि की तुलना में अधिक राशि भुगतान करने के मामले में शिकायत के बाद सीबीआई की टीम कार्रवाई कर रही है।
गुरुवार की देर रात चली इस कार्रवाई में टीम के सदस्यों ने एक हजार से अधिक दस्तावेज खंगाले हैं। इसके साथ ही मैकेनिकल विभाग के चार दफ्तरों को सील किया है। इसमें वेल्डिंग, रैक क्लिनिंग, कोच का दरवाजा बदलने और मेंटेनेंस विभाग शामिल है। देर रात तक सीबीआई की कार्रवाई चलती रही। बताया जा रहा है कि सीबीआई आज भी जांच कर सकती है।
दरअसल, पीपी यार्ड में गुड्स ट्रेनों के मेंटेनेंस और भुगतान की शिकायत मिलने पर सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम आज भी जांच कर सकती है। सदस्यों ने आते ही सबसे पहले यहां काम कर रहे सभी विभाग प्रमुखों के मोबाइल अपने कब्जे में लिए, ताकि यहां की सूचना का आदान-प्रदान कहीं भी न हो। इसके बाद ही मैकेनिकल विभाग के फाइलों की विस्तार से जांच शुरू की गई।
वहीं, सीबीआई को आशंका है कि अप्रैल 2023 में भिलाई की कंपनी से अनुबंध किया गया। उसे रैक और कोच मेंटेनेंस का काम दिया गया। इसमें गुड्स ट्रेन के कोच का दरवाजा बदलना, दरवाजे में कोई फॉल्ट आई हो तो उसे वेल्डिंग करके सुधारना या बदलना और रैक की साफ-सफाई करना आदि काम शामिल है। इसके आधार पर कार्य एजेंसी को भुगतान करना है।