छत्तीसगढ़। सुकमा जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बल के जवानों को लगातार फायदे मिल रहे हैं। नक्सली इन इलाकों में लगातार समर्पण कर रहे हैं, बड़े नक्सलियों की खोखली विचारधारा स्थानीय नक्सली समझ चुके हैं , यही कारण है कि इन इलाकों से नक्सली बेहतर जीवन जीने के लिए समर्पण कर रहे हैं।
आज भी एक लाख के इनामी सहित कुल चार नक्सलियों ने लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्य धारा में प्रवेश किया यह चारों नक्सली चिंतागुफा एरिया में सक्रिय थे और कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की और से दी जाने वाली हर सुविधा इन नक्सलियों को दी जाएगी समर्पण करने आए नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दस दस हजार रुपये दी गई।