Mon. Jul 21st, 2025

पूर्व मंत्री डहरिया को बनाया रायपुर प्रभारी, अटल श्रीवास्तव को मिली बिलासपुर की कमान

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने 22 जुलाई को होने वाले आर्थिक नाकेबंदी को लेकर प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। रायपुर में डॉ. शिवकुमार डहरिया को प्रभारी बनाया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस 22 जुलाई को प्रदेशभर में आर्थिक नाकेबंदी और चक्का जाम कर प्रदर्शन करेगी। इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके अनुसार, रायपुर में डॉ. शिवकुमार डहरिया प्रभारी होंगे। धमतरी में धनेन्द्र साहू तो वहीं दुर्ग में गिरीश देवांगन को कमान सौंपी गई है।

सरगुजा में डॉ. प्रेमसाय सिंह और रायगढ़ में उमेश पटेल को जिम्मेदारी मिली है। बस्तर लखेश्वर बघेल, सराईपाली रामकुमार यादव को प्रभारी बनाया गया है। वहीं कोरबा के लिए पुरुषोत्त कंवर और मोहित केरकेट्टा को जिम्मेदारी मिली है। साथ ही बिलासपुर में अटल श्रीवास्तव को प्रभारी बनाया गया है। जबकि जांजगीर-चांपा में ब्यास कश्यप को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैज ने सभी प्रभारियों को स्थानीय नेताओं से समन्वय के निर्देश दिए हैं।

About The Author