CG High Court News: पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने जनहित याचिका दायर की, कैदियों को कलेक्टर दर पर पारश्रमिक देने का उठाया मामला

CG High Court News: पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने जेलों में बंद कैदियों को उचित पारिश्रमिक देने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है।
CG High Court News रायपुर। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने जेलों में बंद कैदियों को उचित पारिश्रमिक देने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। जवाब के लिए दो सप्ताह का समय तय किया गया है।
पूर्व गृहमंत्री ने हाईकोर्ट बिलासपुर में दायर की जनहित याचिका-
पूर्व गृह मंत्री ने अधिवक्ता संजय कुमार अग्रवाल के माध्यम से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। दायर याचिका में कहा गया है कि राज्य की जेलों में बंद कैदियों को उनके काम के हिसाब से पारिश्रमिक देने का नियम है। इसके अनुसार उन्हें प्रतिदिन 60 से 75 रुपये तक पारिश्रमिक दिया जाता है। मौजूदा हालात में यह कम है। कैदियों को वर्षों से यही पारिश्रमिक दिया जा रहा है, जो आज के समय में पर्याप्त नहीं कहा जा सकता।
कलेक्टर दर के बराबर वेतन दिए जाने की मांग की गई है-
उन्हें कलेक्टर दर के बराबर वेतन दिया जाए, जो आगे चलकर उनके काम आ सके। मामले में लंबे समय से सुनवाई चल रही है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच में सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से जवाब पेश नहीं हो सका। कोर्ट ने राज्य सरकार को विधिवत जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है।