Thu. Jul 3rd, 2025

पूर्व BJP विधायक ने थामा कांग्रेस का दामन, सियासी माहौल गरमाया

मध्यप्रदेश। प्रदेश में आगामी महीने में चुनाव होने हैं। सभी पार्टियों ने तैयारियों में कमर कस लिया है। राजनितिक पार्टियां अपने पार्टी के मजबूती के लिए विपक्षी नेताओं को शामिल करने में जोर लगा रहे हैं। ऐसे में पन्ना में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। गुनौर सीट से राजेश वर्मा की टिकट फाइनल होने के बाद पूर्व BJP विधायक ने थामा कांग्रेस का दामन लिया है।

बीजेपी के लिए ये एक हैरान कर देने वाला मामला है। बता दें कि गुनौर सीट से राजेश वर्मा की टिकट फाइनल होने के बाद ये कदम उठाया है। पूर्व विधायक महेंद्र बागरी ने भोपाल में कमलनाथ के सामने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है।

About The Author