बीजेपी के पूर्व मंत्री ओटाराम ने कहा- समाज के व्यक्ति को वोट देना है…. , वीडियो हुआ वायरल

जोधपुर: भाजपा सरकार में मंत्री रहे पूर्व विधायक ओटाराम देवासी का वीडियो इन दिनों चर्चा में है। देवासी का यह वीडियो इसलिए चर्चा में है, क्योंकि वीडियो में रैबारी समाज की मीटिंग लेते हुए ओटाराम ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि पार्टी को नहीं अबकी बार रैबारी समाज के व्यक्ति को वोट देना है।

दरअलस, अबकी बार वसुंधरा राजे को सीएम का चेहरा बीजेपी ने घोषित नहीं किया है। पीएम नरेंद्र मोदी के फेस पर ही चुनाव लड़ने की घोषणा पार्टी ने कही है। ऐसे में वसुंधरा राजे खेमे के नेता देवासी पार्टी नहीं बल्कि समाज के व्यक्ति को वोट देने की अपील समाज से कर रहे हैं।

ओटाराम देवासी वायरल वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे है कि “देवासी समाज का व्यक्ति किसी भी पार्टी से टिकट लाए, उसे वोट देना है। बीजेपी हो या कांग्रेस। उन्होंने कहा अबकी बार पार्टी को नहीं समाज के व्यक्ति को वोट देना है।” उन्होंने यह बात जोधपुर में 27 अगस्त को महाकुम्भ के लिए समाज की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। देवासी का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।

बता दे कि ओटाराम राम देवासी अपने समाज के धर्मगुरु भी हैं और उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। 2005 में इन्हें राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड का संयोजक बनाया गया। 2008 और 2013 में सिरोही से विधायक बने। पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में गोपालन मंत्री भी रह चुके हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews