USAID मामले पर विदेश मंत्री जयशंकर का बयान, ‘अमेरिका की ओर से दी गई सूचना चिंताजनक

s jaishankar

विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका से यह संकेत मिल रहे हैं कि कुछ गतिविधियां दुर्भावनापूर्ण थीं। इसलिए इस पर निश्चित रूप से गौर किया जाना चाहिए।

नई दिल्ली: USAID मामले में अब विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी चिंताजनक है और सरकार इसकी जांच कर रही है। उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) में आयोजित डीयू साहित्य महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल से बातचीत में यह बात कही।

हम इसकी जांच कर रहे हैं
सान्याल ने उनसे ‘USAID ’ के मुद्दे के बारे में पूछा जो हाल में सुर्खियों में रहा है। जयशंकर ने कहा, “मुझे लगता है कि ट्रंप प्रशासन के लोगों द्वारा कुछ जानकारी सामने रखी गई है, और जाहिर है कि यह चिंताजनक है। इससे पता चलता है कि ऐसी गतिविधियां हैं जिनका एक निश्चित उद्देश्य है किसी विमर्श या दृष्टिकोण को बढ़ावा देना। उन्होंने कहा, “एक सरकार के रूप में, हम इसकी जांच कर रहे हैं, क्योंकि ऐसे संगठनों का दायित्व है कि वे जानकारी दें। और, मेरा मानना ​​है कि तथ्य सामने आएंगे।”

सद्भावनापूर्ण गतिविधियों की दी गई थी इजाजत
विदेश मंत्री ने कहा, “मैंने पढ़ा, फलां व्यक्ति ने यूएसएड के साथ काम किया। देखिए, यह सवाल नहीं है कि आपने यूएसएड के साथ काम किया या नहीं, यूएसएड को अनुमति दी गई थी। यह ऐतिहासिक रूप यहां काम करता रहा है। लेकिन, यूएसएड को सद्भावनापूर्ण गतिविधियों की अनुमति दी गई थी।”

कुछ गतिविधियां दुर्भावनापूर्ण थीं
उन्होंने कहा, “अब अमेरिका से यह संकेत मिल रहे हैं कि कुछ गतिविधियां दुर्भावनापूर्ण थीं। इसलिए इस पर निश्चित रूप से गौर किया जाना चाहिए और यदि ऐसा कुछ है तो मेरा मानना ​​है कि देश को पता होना चाहिए कि दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों में कौन लोग शामिल हैं।”

डोनाल्ड ट्रंप ने किया था खुलासा
मियामी में बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) द्वारा दिए गए 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर के वित्त पोषण पर सवाल उठाया था और सवाल किया था कि क्या किसी और को चुनाव जिताने के प्रयास के तहत ऐसा किया गया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews