Skin Tightening Tips: बढ़ती उम्र में त्वचा में कसाव बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, तो इन 5 चीजों से मिलेगी स्किन टाइटेनिंग में मदद
Skin Tightening Tips: जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, त्वचा की लोच कम होती जाती है, जिसके कारण त्वचा ढीली दिखाई देने लगती है और झुर्रियों की समस्या बढ़ जाती है।
Skin Tightening Tips रायपुर। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, त्वचा की लोच कम होती जाती है, जिसके कारण त्वचा ढीली दिखाई देने लगती है और झुर्रियों की समस्या बढ़ जाती है। इसके लिए बाजार में कई तरह के आर्टिफिशियल ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं, जिनके अपने फायदे और नुकसान हैं। लेकिन अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्राकृतिक तरीके अपनाना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।
स्किन टाइटेनिंग के लिए तेल का इस्तेमाल करें-
किसी भी तेल (नारियल का तेल) का इस्तेमाल करने से पहले त्वचा को साफ करके सुखा लें। अब हाथ में पर्याप्त मात्रा में तेल लें और त्वचा पर धीरे-धीरे मालिश करें। कोशिश करें कि त्वचा पूरी तरह से ढक जाए। तेल को रात भर लगा रहने दें और सुबह उठने पर गुनगुने पानी से धो लें।
स्किन टाइटेनिंग के लिए केले का इस्तेमाल करें-
एक चौथाई पके केले को मसलकर चिकना पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को साफ चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। गुनगुने पानी से धो लें और हल्के हाथों से थपथपाकर सुखा लें।
स्किन टाइटेनिंग के लिए खीरे का इस्तेमाल करें-
खीरे को छीलकर ब्लेंडर में उसका रस निकाल लें। एक कॉटन बॉल की मदद से इसके रस को त्वचा पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ने के बाद धो लें।
स्किन टाइटेनिंग के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करें-
एलोवेरा की पत्ती में मौजूद जेल त्वचा की लोच को बढ़ाता है और उसे कसता है। इसके अतिरिक्त, यह कोलेजन और हायलूरोनिक एसिड के उत्पादन को बढ़ावा देता है। एलोवेरा की एक पत्ती लें और उसमें मौजूद जेल को निकाल लें। इसे सीधे त्वचा पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।
स्किन टाइटेनिंग के लिए कॉफी का इस्तेमाल करें-
कॉफी में मौजूद कैफीन एजिंग से जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाता है और त्वचा को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है। कॉफी बीन्स में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को ढीली त्वचा पर गोलाकार गति में धीरे-धीरे मसाज करें और गुनगुने पानी से धो लें।

