उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में बाढ़ का कहर, बीते 24 घंटे में 6 लोगों की गई जान

रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 16 जिले लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, बलिया, गोरखपुर, उन्नाव, देवरिया, हरदोई, अयोध्या, बहराइच, बदायूं, गोंडा, महराजगंज और सीतापुर के सैकड़ो गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

उत्तर प्रदेश के 16 जिले फिलहाल बाढ़ से प्रभावित हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान वर्षा से संबंधित हादसों में छह लोगों की मौत हो गई । राज्य प्रशासन ने यह जानकारी दी। राहत आयुक्त कार्यालय से मंगलवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से कन्नौज में पांच लोगों तथा मैनपुरी में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 16 जिले लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, बलिया, गोरखपुर, उन्नाव, देवरिया, हरदोई, अयोध्या, बहराइच, बदायूं, गोंडा, महराजगंज और सीतापुर के सैकड़ो गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

रिपोर्ट के अनुसार राप्ती नदी गोरखपुर के बर्ड घाट और रिगोली तथा सिद्धार्थनगर के बांसी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके अलावा बूढ़ी राप्ती ककरही (सिद्धार्थ नगर), कुआनो नदी (गोंडा) और कुन्हरा नदी सिद्धार्थ नगर में खतरे की निशान से ऊपर बह रही है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami